Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, इंडिया के किस राज्य में सबसे सस्ती बिजली मिलती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2505913

Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, इंडिया के किस राज्य में सबसे सस्ती बिजली मिलती है?

Trending Quiz : क्विज को सवालों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. लोग दुनिया-जहान की जिज्ञासा मिटाने और अपना जीके मजबूत करने के लिए टेंडिंग क्विज के सवालों में दिलचस्पी ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले GK के सवालों को हल करने में मदद कर सकते हैं.

which state of India has the cheapest electricity

General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए क्विज के सवाल किसी वरदान से कम नहीं हैं. क्विज और इंटरनेट की वजह से आधुनिक पढ़ाई का तरीका तेजी से बदल रहा है. बच्चे इन दिनों ट्रेंडिंग क्विज के सवालों में खूब रुचि ले रहे हैं. हर प्रतियोगी परीक्षा में General Knowledge का एक अहम पेपर होता है, जिसमें दुनियाभर के तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 –  वह कौनसा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?

जवाब 1 –  दरअसल, केला वो फल है, जिसे बिना धोए भी खाया जा सकता है.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा जानवर है जो आंख से नहीं कान से देखता है?

जवाब 2 - चमगादड़ रात को उड़ते हुए अपने echolocation सुनाई देने वाली ध्वनियों को कानों से सुनते हुए अपने शिकार को ढूंढ लेते हैं. इसलिए, चमगादड़ एक ऐसा पक्षी है जो आंखों के बजाय कानों से देखता है.

सवाल 3 - सबसे तेज देखने वाला पक्षी कौन सा है?

जवाब 3 - सबसे तेज होती है पेरग्रिन बाज की नजर, प्रति सेकंड 130 फ्रेम देख सकता है यह बाज प्रति सेकंड लगभग 130 फ्रेम देख सकता है. 

सवाल 4 - वो कौन सा पक्षी है जो कंकड़ पत्थर भी खा लेता है?

जवाब 4 - शुतुरमुर्ग एकमात्र ऐसा पक्षी है जो कंकड़-पत्थर खाता है. 

सवाल 5 - कौन सा जानवर खाना खाते वक्त रोता है?

जवाब 5 - घड़ियाल जब अपने शिकार को चबाते हैं ,उनके आंसू बहने लगते हैं.

सवाल 6 – किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?

जवाब 6 – दुनिया में सिर्फ दरियाई घोड़े का दूध गुलाबी रंग का होता है.

सवाल 7 - क्या आप जानते हैं, इंडिया के किस राज्य में सबसे सस्ती बिजली मिलती है?

जवाब 7 - भारत में सबसे सस्ती बिजली सिक्किम राज्य में है. यहां बिजली का रेट 3.63 रुपये प्रति यूनिट है. सिक्किम में बिजली की सस्ती दरों का मुख्य कारण राज्य की सरकार के ओर दी जाने वाली सब्सिडी है. यहां बिजली की दरें अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम हैं. इसके साथ ही लक्षद्वीप में बिजली का रेट 3.90 रुपये प्रति यूनिट है. वहीं अरुणाचल प्रदेश में बिजली का रेट 4.00 रुपये प्रति यूनिट है. चंडीगढ़ में बिजली का रेट 4.15 रुपये प्रति यूनिट है. इसके अलावा दिल्ली और उत्तराखंड में भी बिजली की दरें कम हैं. इसके अलावा राज्य में बिजली उत्पादन की लागत भी कम है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news