Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, किस राजा ने करौली को अपनी राजधानी बनाया था?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2595625

Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, किस राजा ने करौली को अपनी राजधानी बनाया था?

Trending Quiz : जीके और पढ़ाई का रिश्ता एकदम अलग है. दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे से हैं. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू हो.

 

Do you know which king made Karauli his capital

General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

सवाल 1 - नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है ?
जवाब 1 - नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी चिली में पाई जाती है.

सवाल 2 - कौन सा स्टेशन है जहां ट्रेन नहीं रुकती है?
जवाब 2 - एक जमाना था जब दार्जिलिंग मेल जैसी ट्रेन यहां से गुजरा करती थीं, लेकिन अब सिंहाबाद रेलवे स्टेशन पर कोई यात्री ट्रेन नहीं रुकती है, इस कारण यहां अब चहलकदमी नहीं होती है.

सवाल 3 - भारत में सबसे ज्यादा ट्रेन कौन से स्टेशन पर रुकती हैं?
जवाब 3 - नई दिल्ली स्टेशन सबसे बिजी रेलवे स्टेशन में से एक है. साथ ही यहां से हर रोज 400 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इससे लगभग 5 लाख यात्री सफर करते हैं. 

सवाल 4 - दुनिया के किस देश में लाल अंगूर पाया जाता है?
जवाब 4 - जापान में लाल अंगूर पाया जाता है.

सवाल 5 - अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब 5 - यूपी में अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.

सवाल 6 - वो कौन सी चीज़ है,जो फ्रीज़ में रखने के बाद भी गरम रहती है?
जवाब 6 - गरम मसाला चीज है,जो फ्रीज में रखने के बाद भी गरम रहता है.

सवाल 7 -  क्या आप जानते हैं, किस राजा ने करौली को अपनी राजधानी बनाया था?
जवाब 7 -  दरअसल, करौली को अपनी राजधानी राजा अर्जुन पाल देव ने बनाया था.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद. आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news