शाहपुरा:आखिर कहां हैं JEN अर्चना सुमन? AENऑफिस में लगे कैमरे खंगाल रही है ACB की टीम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2055223

शाहपुरा:आखिर कहां हैं JEN अर्चना सुमन? AENऑफिस में लगे कैमरे खंगाल रही है ACB की टीम

JEN Archana Suman: AENऑफिस में लगे कैमरे खंगाल रही है ACB की टीम. कार्यवाहक XEN रामवतार सिंगोदिया नहीं मिले दफ्तर.JEN अर्चना सुमन से भी ACB का नहीं हो पा रहा सम्पर्क.ACB इस मामले में कड़ी से कड़ी जोड़कर करेगी कार्रवाई .

 

ACB team action

JEN Archana Suman: AENऑफिस में लगे कैमरे खंगाल रही है ACB की टीम. कार्यवाहक XEN रामवतार सिंगोदिया नहीं मिले दफ्तर.JEN अर्चना सुमन से भी ACB का नहीं हो पा रहा सम्पर्क.मोबाइल बन्द होने से नहीं हुआ सम्पर्क.कार्यवाहक XEN रामवतार की भूमिका की भी की जा रही है जांच. ACB की टीम दफ्तर में खंगाल रही हैं दस्तावेज. ACB इस मामले में कड़ी से कड़ी जोड़कर करेगी कार्रवाई .

रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जयपुर के शाहपुरा कस्बे में 2 दिन पहले जलदाय विभाग की JEN द्वारा युवक से रुपए लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ACB की टीम हरकत में आई है. ACB के DSP नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम शाहपुरा स्थित जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में पहुंची और मामले की जांच शुरू की . ACB की टीम के जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचने पर जलदायकर्मियो में हड़कंप मच गया. टीम ने कार्यालय से आवश्यक दस्तावेज खंगाले.

अधिकारी मौके पर नही मिले
 हालांकि XEN, AEN समेत अन्य अधिकारी मौके पर नही मिले. ACB के DSP नीरज भारद्वाज ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच के लिए टीम यहां पहुंची है और मौजूद अधिकारी व कार्मिकों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि ये जांच का विषय है कि JEN ने जो रूपये लिए है वे रिश्वत के या फिर और किसी काम के. पूरी जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.  इधर, वीडियो वायरल होने के बाद संयुक्त शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने JEN अर्चना सुमन को APO कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अमरसर स्थित जलदाय विभाग कार्यालय में कार्यरत JEN अर्चना सुमन का 2 दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

अर्चना सुमन को APO कर दिया
 वायरल विडियो में JEN अर्चना एक युवक से रूपये लेते नजर आ रही थी. वायरल विडियो 2 जनवरी का बताया जा रहा है जो कार्यालय में लगे CCTV कैमरे की फुटेज से निकालकर वायरल किया गया था . विडियो को JEN द्वारा रिश्वत लेने की बात कहते हुए वायरल किया गया था. हालांकि JEN अर्चना सुमन ने वायरल वीडियो को साजिश बताते हुए फर्जी बताया था.

 JEN ने पुलिस थाने में परिवाद देकर AEN व अंजान व्यक्ति पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. JEN द्वारा दिए गए परिवाद की पुलिस जांच कर रही है. मामला सामने आने के बाद जलदाय जीवन मिशन के संयुक्त शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने JEN अर्चना सुमन को APO कर दिया है.

यह भी पढ़ें: ट्रेन में टॉयलेट के पास से मिली नवजात, बच्ची को था ब्लड इंफेक्शन

Trending news