Sachin Pilot News : राजस्थान (Rajasthan News)में फोन टैपिंग (Kirodi Lal Meena phone tapping)मामला ,अब बीजेपी सरकार के गले की हड्डी सा बनता नजर आ रहा है. जहां एक तरफ किरोड़ी अपनी तरफ से जवाब दे चुके हैं और ये कह रहे हैं कि वो पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, तो वहीं इस मामले को विपक्ष ने आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बाद अब सचिन पायलट का बयान सामने आया है.
Trending Photos
Sachin Pilot News : राजस्थान (Rajasthan News)में फोन टैपिंग (Kirodi Lal Meena phone tapping)मामला ,अब बीजेपी सरकार के गले की हड्डी सा बनता नजर आ रहा है. जहां एक तरफ किरोड़ी अपनी तरफ से जवाब दे चुके हैं और ये कह रहे हैं कि वो पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, तो वहीं इस मामले को विपक्ष ने आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बाद अब सचिन पायलट का बयान सामने आया है.
सचिन पायलट ने कहा कि सरकार का मंत्री ही सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगा रहा है. इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए. सरकार के मंत्री की अलग जिम्मेदारी है. सरकार के मंत्री का बयान सरकार का बयान माना जाता है. लोकतंत्र में कलेक्टिव रेस्पांसिबिलिटी की बात होती है. कैबिनेट का एक-एक मंत्री खुद सरकार है, ऐसे में सरकार ही कह रही है कि फोन टैप हो रहा है.
कुछ समय के अनुसार कालीन शिवचरण वाला सरकार एनकाउंटर के आरोपी को पायलट ने किया खारिज कहा आज दुनिया में शेखावाटी है पार्टी का विधायक मीडिया में बोलता है उसे पर चर्चा होती है यह निंदनीय है पायलट ने कहा कि यह बात कहीं होगी सुनी होगी या ना भी हो उसका जिक्र कर कर आरोप लगाना गलत बात है
पायलट में खंडन करते हुए कहा की उम्मीद करता हूं कि ऐसी बात ना बोले कि किसी के ऊपर मिथ्या आरोप लगाए जाए आप डॉक्टर किरोड़ी मीणा के फोन टैपिंग प्रकरण से ध्यान डाइवर्ट करने के लिए एनकाउंटर जैसे आरोप लगा रहे हैं यह सब हवाई बातें हैं इसमें कोई तथ्य नहीं है पायलट बोले जिसमें बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके विधायक में जो बोला है क्या उससे भी सहमत है अगर सहमत हैं तो तथ्य रखनी चाहिए नहीं तो माफी मांगनी चाहिए.
ERCP पर क्या बोले सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि इस पर सरकार को सदन में स्थिति साफ करनी चाहिए. घड़साना में किसानों के आंदोलन को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि पहले भी यहां किसानों की पर्याप्त पानी की मांग रहा है. सरकार तत्काल किसानों की इस मांग पर ध्यान दे. किसानों की हर जायज मांग पूरी होनी चाहिए.फसल के लिए पानी छोड़े जाने की पैरवी की.
मणिपुर के तत्कालीन मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह के इस्तीफे पर सचिन पायलट बोले और कहा कि दिल्ली में बुलाकर वहां मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लिया गया. जब वहां सिविल वॉर चल रहा था. मुख्यमंत्री के इस्तीफा की मांग हो रही थी. तब इस्तीफा नहीं लिया गया. लेकिन सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए. अब मणिपुर के मुख्यमंत्री का इस्तीफा ले लिया गया. पायलट ने ये भी कहा कि बीजेपी सिर्फ सत्ता में बने रहने का प्रयास कर रही है. और इसके लिए वो हर हथकंडा अपनाने को तैयार है.
INDI एलाइंस को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि हमारा गठबंधन आज भी मौजूद है. हर राज्य के चुनाव में अलग परिस्थितियां होती है.लेकिन अखिल भारतीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी और अन्य दलों का INDI एलाइंस मजबूती से काम करेगा.
सचिन पायलट ने की खाली पड़े पदों पर भर्तियां करने का अभियान चलाने की मांग की और कहा कि कई पद राज्य सरकार में खाली पड़े हैं. अलग–अलग विभागों में ऐसी स्थिति बनी है. सरकार ने 4 साल में चार लाख पदों पर भर्ती की बात कही थी. लेकिन उस रफ्तार से काम नहीं चल रहा है.
जिले निरस्त करने के मामले में सचिन पायलट ने कहा कि सरकार एक मापदंड तय करती. उस आधार पर संभाग और जिले में बदलाव कर सकते थे. कोई सीमा, जनसंख्या, जिला मुख्यालय या संभाग मुख्यालय से दूरी. या कोई और दूसरे मापदंड तय किये जा सकते थे. लेकिन केवल शक्ल देखकर या मनमर्जी से ऐसे फैसले नहीं किए जा सकते .