Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दीपावली के बाद से मानों मौसम में और ठंडक घुल गई हो. वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क ही बना हुआ है. वहीं, तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. एक तरफ दिन में तेज धूप सताती है, तो दूसरी तरफ शाम ढलते ही ठंड का एहसास होने लगता है. हालांकि, पिछले दिनों की तुलना में कल अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है.
तापमान में उतार-चढ़ाव बरकरार
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो पिछले 24 घंटे प्रदेश में मौसम मुख्यत शुष्क ही रहा. वहीं, तापमान की बात करें, तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर व वनस्थली ( टोंक ) में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर, सीकर में दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Anupgarh News: घड़साना में एक मजदूर की करंट लगने से मौत, पत्नी का रो - रोकर बुरा हाल
शहर-शहर प्रदूषण का कहर
दीपावली के बाद से प्रदेश की हवाओं प्रदूषण का जहर घुल गया है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में AQI 150 से अधिक दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी जयपुर के कुछ शहरों में AQI 300 के पार पहुंच गया. बता दें कि दीपावली को लेकर पहले से ही प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई थी, जिससे प्रदूषण न बढ़े, लेकिन सब धरा का धरा रह गया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में दीपावली के बाद तेजी से बढ़ा प्रदूषण, सीतापुरा इलाके में AQI 318 पार
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें- चोमू में दीपावली के दिन भी नहीं जली तिरंगा लाइट, फिर आई 62 लाख के घोटाले की याद