Bharatpur News: बयाना में पैर पसार रहा जानलेवा बीमारी डिप्थीरिया, 7 वर्षीय बालक संक्रमित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2497168

Bharatpur News: बयाना में पैर पसार रहा जानलेवा बीमारी डिप्थीरिया, 7 वर्षीय बालक संक्रमित

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र से जानलेवा बीमारी डिप्थीरिया का एक और मामला सामने आया है. बयाना का एक 7 वर्षीय बालक डिप्थीरिया संदिग्ध पाया गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है. 

Bharatpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: भरतपुर के बयाना इलाके में डिप्थीरिया बीमारी बच्चों में धीरे-धीरे पैर पसारती नजर आ रही है. बयाना सीएचसी में शुक्रवार को डिप्थीरिया बीमारी का शिकार एक 7 वर्षीय बालक उपचार के लिए भर्ती हुआ. डॉक्टर ने जांच और प्राथमिक उपचार के बाद बालक को जिला अस्पताल रेफर किया है. 

गले में सूजन और मेंब्रेन के बाद डॉक्टर ने माना डिप्थीरिया संदिग्ध
बता दें कि बयाना क्षेत्र में डिप्थीरिया पीड़ित 8 बच्चों के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक बच्चे की मौत तक हो चुकी है. बच्चे का उपचार करने वाले सीएचसी के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश धाकड़ ने बताया कि बयाना कस्बे के महादेव गली हरिजन बस्ती निवासी मनोज बाल्मीकि का 7 साल का बेटा शिवा गले में तकलीफ की समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती हुआ था. बच्चों के गले में सूजन के साथ-साथ मैम्ब्रेन बनी हुई है. यह लक्षण डिप्थीरिया के हैं. ऐसे में बालक को डिप्थीरिया संदिग्ध मानते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. 

20 दिन पहले हुई थी एक बच्चे की मौत
परिजनों से जानकारी करने पर सामने आया कि बच्चे को किसी प्रकार का कोई टीका अभी तक नहीं लगा है. ऐसे में उसे डिप्थीरिया होने की पूरी संभावना है. वहीं, डॉ. धाकड़ ने बताया कि डिप्थीरिया बच्चों के खतरनाक बीमारी है, जिसका अगर समय पर इलाज नहीं होता है तो यह जानलेवा साबित हो सकती है. उधर, बच्चे के पिता मनोज बाल्मीकि ने बताया कि बेटे को तीन दिन से गले में दर्द की शिकायत थी इस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि 20 दिन पहले क्षेत्र के गांव ध्वजा मौरोली में डिप्थीरिया से पीड़ित 10 वर्षीय बालक कान्हा पुत्र विनोद कुमार सेन के उपचार के दौरान जेके लोन अस्पताल जयपुर में मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-विवादित पुस्तकों के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार! शिक्षा मंत्री बोले - जांच की जाएगी 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news