Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अभी नहीं थमेगी बारिश की मार, ओले भी गिरेंगे, कोहरा भी पड़ेगा, शाम तक और गिरेगा तापमान, पढ़ें वेदर अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2578857

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अभी नहीं थमेगी बारिश की मार, ओले भी गिरेंगे, कोहरा भी पड़ेगा, शाम तक और गिरेगा तापमान, पढ़ें वेदर अपडेट

Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के कुछ जिलों में आज फिर घना कोहरा और बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है. रविवार को भी मौसम का मिलाजुला असर दिखाई देगा, लेकिन सोमवार और मंगलवार से मौसम साफ होने पर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान ठंड का प्रभाव तेज होगा और कई स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अभी नहीं थमेगी बारिश की मार, ओले भी गिरेंगे, कोहरा भी पड़ेगा, शाम तक और गिरेगा तापमान, पढ़ें वेदर अपडेट

Rajasthan Weather Update: उत्तर भारत में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. राजस्थान में तो बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 29 दिसंबर 2024 के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें आगे भी बारिश की संभावना जताई गई है. पढ़ें वेदर अपडेट, वो भी विस्तार से...

राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को पूरे राजस्थान में घना कोहरा छाया रहेगा और कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना है. 30 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव कम होने से मौसम में बदलाव आएगा और उत्तरी जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा, 31 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Jaipur Tanker Accident:  जयपुर गैस ब्लास्ट में रीजनल ऑफिसर पर बड़ा एक्शन, NHAI अधिकारी का दिल्ली ट्रान्सफर 

आज राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश, बिजली और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, पाली और नागौर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा, कोटा, झालावाड़, धौलपुर, भरतपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, चित्तौड़गढ़, अलवर और अजमेर में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली गरजने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- इन कारणों से बार-बार असफल हो रहे मासूम बच्ची को बचाने के लिए ऑपरेशन,150 फीट गहरे बोरवेल में 115 घंटों से ले रही है सांसे

पिछले 24 घंटों में राजस्थान के मौसम का हाल कुछ इस प्रकार रहा है: पचपहाड़, झालावाड़ में सबसे अधिक 86 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा, राज्य में कई स्थानों पर घना से अतिघना कोहरा देखा गया. तापमान की बात करें, तो बारां में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर और पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई. पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तो भारी वर्षा के साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- Rajasthan 9 Districts: राजस्थान में 9 नए जिलों को खत्म करने पर अशोक गहलोत ने जताया विरोध, बोले हमने DM, SP...

ये भी पढ़ें- Rain Alert in Rajasthan: राजस्थान में बारिश का कहर, भारी ओलावृष्टि से दौसा में तबाही, कोहरे से विजिबिलिटी हुई जीरो, झमाझम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद 

राजस्थान में 29 और 30 दिसंबर को कोहरे की संभावना जताई गई है. 29 दिसंबर को जोधपुर, जालोर, बाड़मेर और जैसलमेर को छोड़कर राज्य के अधिकांश जिलों में कोहरा छाने की संभावना है, जिनमें जयपुर, अलवर, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, उदयपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, गंगानगर, बीकानेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, करौली, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ शामिल हैं. वहीं, 30 दिसंबर को हनुमानगढ़, गंगानगर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, भीलवाड़ा और अजमेर में कोहरा छाए रहने की संभावना है.
 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news