Chomu News: राजधानी जयपुर के दौलतपुरा थाना इलाके में मंगलवार को एक रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर अपहरण कर ले जाने के मामले की वारदात का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है.
Trending Photos
Chomu: राजधानी जयपुर के दौलतपुरा थाना इलाके में मंगलवार को एक रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर अपहरण कर ले जाने के मामले की वारदात का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पांच कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के निर्देशन इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात के काम में ली गई. फॉर्च्यूनर गाड़ी एक रिवाल्वर सहित 9 खाली कारतूस बरामद किए हैं. थानाधिकारी नरेंद्र खीचड़ ने बताया कि आरोपी पहले हत्या की वारदात को भी अंजाम दे चुके हैं. आरोपी शंकर सिंह, मनमोहन सिंह, भवानी सिंह, ओमपाल सिंह, गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए सभी आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. एसीपी राजेंद्र निर्माण ने बताया कि सभी बदमाश भूमाफिया में बदमाश प्रवृत्ति के हैं.
बता दें कि आरोपियों ने दौलतपुरा इलाके में फौजी होटल और रेस्टोरेंट के पीछे की जमीन का विवाद होने के कारण पिछले 2 माह से रैकी कर रहे थे. जमीन खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों को डरा धमका कर आरोपी रंगदारी वसूल करने के लिए आए थे. रेस्टोरेंट्स संचालक देशराज मीणा का आरोपी अपहरण कर ले गए बाद में मारपीट कर पटक गए. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
Reporter: Pradeep Soni
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः