Jaipur news: राजस्थान के एसएमएस अस्पताल में मौसम में आए बदलाव का असर अस्पताल में दिखाने पहुंचने वाले मरीजों की संख्या से लगाया जा सकता है.फरवरी महीने के इन 15 दिनों की बात की जाए तो अस्पताल में 17 फरवरी तक 1 लाख 30 हजार लोग अस्पताल में दिखाने पहुंचे हैं.
Trending Photos
Jaipur news: राजस्थान के एसएमएस अस्पताल में मौसम में आए बदलाव का असर अस्पताल में दिखाने पहुंचने वाले मरीजों की संख्या से लगाया जा सकता है.फरवरी महीने के इन 15 दिनों की बात की जाए तो अस्पताल में 17 फरवरी तक 1 लाख 30 हजार लोग अस्पताल में दिखाने पहुंचे हैं.जिनमें से 6771 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता पड़ी है.डॉक्टर्स का कहना है कि मौसम में आए बदलाव, बारिश ओर उत्तरी इलाकों में बर्फबारी के चलते ये आंकड़ा बढ़ा है.
बुखार, जुकाम, खांसी ठीक नहीं हो रही
फरवरी माह की बात की जाए जिसमें 4 फरवरी को अस्पताल में केवल 2511 लोगों की ओपीडी थी.वहीं 17 फरवरी तक आंकड़ा 10 हजार से ज्यादा पहुंच गया है.लोगों के बुखार, जुकाम, खांसी ठीक नहीं हो रही है.एसएमएस अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ प्रदीप शर्मा ने बताया कि हाल ही के दिनों में मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है.लेकिन अस्पताल में बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध है इसलिए चिंता की बात नहीं है.
फरवरी माह में 10 दिन की OPD/IPD
दिन OPD/IPD
4 फरवरी- 2511/256
5 फरवरी- 10422/559
6 फरवरी- 10776/539
7 फरवरी- 9848/521
8 फरवरी- 9589/495
9 फरवरी- 9548/509
10 फरवरी- 8333/455
11 फरवरी- 2689/250
12 फरवरी- 11242/600
13 फरवरी- 10671/559
14 फरवरी- 11200/560
15 फरवरी- 10854/468
16 फरवरी- 11322/498
17 फरवरी- 10899/502
कुल- 130402/6771
एसएमएस अस्पताल अतिरिक्त अधीक्षक डॉ प्रदीप शर्मा ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के चलते यहां लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.एसएमएस अस्पताल में साल 2023 की बात करें तो 30 लाख 42 हजार से ज्यादा मरीज यहां ओपीडी में पहुंचे हैं.जिसमें से 1 लाख 73 हजार मरीजों को भर्ती करने की आवश्यकता पड़ी है.पिछले साल मई, जून, जुलाई, अगस्त महीने में सबसे ज्यादा ओपीडी में पहुंचे.जिनमें मई महीने में सबसे ज्यादा 16343 मरीजों को भर्ती किया गया.
SMS अस्पताल में OPD/IPD मरीजों की संख्या (2023)
माह- SMS OPD SMS IPD
जनवरी- 209397 13390
फरवरी- 231690 14162
मार्च- 225356 12843
अप्रैल- 236835 14427
मई- 283537 16343
जून- 287018 15324
जुलाई- 285810 14826
अगस्त- 286503 15302
सितम्बर- 271827 15244
अक्टूबर- 270869 15348
नवंबर- 207987 12284
दिसंबर- 250401 14146
कुल मरीज- 3042230 173635
डॉ प्रदीप शर्मा ने कहा कि अस्पताल में मिल रही बेहतरीन सुविधाओं और सस्ते इलाज के लिए दूसरे राज्यों का रूख भी राजस्थान की तरफ हो रहा है.पिछले साल बात की जाए तो 2 लाख 28 हजार से ज्यादा मरीज दूसरे राज्यों से एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे हैं.जिसमें से 16 हजार से ज्यादा मरीजों को भर्ती करने की आवश्यकता पड़ी है.
SMS अस्पताल में दूसरे राज्यों के OPD/IPD मरीजों की संख्या (2023)
माह- Other State SMS OPD Other State SMS IPD
जनवरी- 15001 1420
फरवरी- 17062 1400
मार्च- 19237 1718
अप्रैल- 19209 1286
मई- 22954 1560
जून- 23272 1575
जुलाई- 20300 1441
अगस्त- 20742 1486
सितम्बर- 20473 1472
अक्टूबर- 18939 1416
नवंबर- 14894 1207
दिसंबर- 16900 1342
कुल मरीज- 228988 16713
एसएमएस अस्पताल में दूसरे राज्यों से पहुंचने वाले मरीजों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा मरीज पंजाब, हरियाणा, यूपी से आ रहे हैं.इसके साथ ही दिल्ली, एमपी, महाराष्ट्र से आने वाले मरीजों की संख्या भी काफी है.जो सस्ते और बेहतर इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में दिखाने पहुंचते हैं.मरीजों का कहना है कि राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में इलाज और जांचे सस्ती है.
यह भी पढ़ें:रंगदारी के खिलाफ अधिकारी मौन,श्याम भक्तों को न्याय देगा कौन?