Rajasthan News : QUESTING अगर एक गाड़ी से जाने में 1.30 घंटे का समय लगता है और आने में 90 मिनिट का समय लगता है, तो जाने में ज्यादा समय लगा या आने में ? ये तो फिर भी लॉजिकल सवाल है. लेकिन 10वीं और 10th में अंतर करना ज्यादा टफ सवाल नहीं होना चाहिए था. जिसे स्कूल की 10कीं स्टूडेंट को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar )को समझाना पड़ा.
Trending Photos
Rajasthan News : एक बार की बात है पूर्व मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल, जो उस समय राजस्थान सरकार में शिक्षा विभाग को संभाल रहे थे. एक स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचे. और बोर्ड पर बच्चों से शीघ्रातिशीष लिखने को कहा. लेकिन कोई बच्चा ये कठिन शब्द नहीं लिख पाया. अब बारी थी ,खुद मास्टर भंवर लाल मेघवाल, तो वो भी शीघ्रातिशीष नहीं लिख पाए.
QUESTING अगर एक गाड़ी से जाने में 1.30 घंटे का समय लगता है और आने में 90 मिनिट का समय लगता है, तो जाने में ज्यादा समय लगा या जाने में ? ये तो फिर भी लॉजिकल सवाल है. लेकिन 10वीं और 10th में अंतर करना ज्यादा टफ सवाल नहीं होना चाहिए था. जिसे स्कूल की 10कीं स्टूडेंट को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को समझाया.
मदन दिलावर का बड़ा बयान कहा- जो सूर्य नमस्कार के विरोधी वो धूप लेना भी छोड़ दें
दरअसल जब वर्तमान भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को 10वीं की स्टूडेंट ने दसवीं और 10th क्लास का फर्क समझा दिया. कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें मदन दिलावर स्कूल के बच्चों से बातचीत कर रहे हैं.
पोस्टर गले में लटकाए सदन पहुंचे विधायक सुरेश मोदी, कहा- मैं कांग्रेस का मोदी, नीमकाथाना को जिला बनाओ
इसी दौरान मंत्री जी एक बच्ची से पूछते हैं कि कौन सी क्लास में पढ़ती हो. जिस पर बच्ची ने जवाब दिया 10th. इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कोई तो दसवीं बोल रहा था. बच्ची ने झट से जवाब दिया- 10th और दसवीं तो सेम ही होता है. बच्ची के जवाब पर मंत्री महोदय ने कहा कि सेम होता है क्या. ओओओ..और इसके बाद सभी खिलखिला कर हंसने लगे.
क्या बाकी विधायक भी गले में लटकाएंगे खत्म हुए जिलों का नाम ?
इस वीडियो को शेयर कर दिव्या मदेरणा ने कहा कि बुनियादी ज्ञान भी नहीं है. ऐसे में शिक्षा मंत्री राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था को सुधारेंगे या बिगाड़े. दिव्या मदेरणा के शेयर किए गए इस वीडियों के बाद कमेंट की तो जैसे बाड़ सी ही आ गयी..