Trending Quiz : जीके में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz : पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
सवाल 1 - भारत के अलावा किस देश में गाय की पूजा होती है?
जवाब 1 - भारत के अलावा नेपाल में गाय की पूजा होती है.
सवाल 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा कहां है?
जवाब 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ में है.
सवाल 3 - सांची का स्तूब किसने बनवाया था?
जवाब 3 - सांची का स्तूब अशोक ने बनवाया था.
सवाल 4 - दुनिया के किस देश में एक भी नदी नहीं है?
जवाब 4 - दरअसल, सउदी अरब में एक भी नदी नहीं है.
सवाल 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाब 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.
सवाल 6 - भारत में बुलंद दरवाजा कहां है?
जवाब 6 - बता दें, कि भारत में बुलंद दरवाजा फतेहपुर सीकरी में है.
सवाल 7 - बताएं, आखिर किस फल के बीज से बिच्छू का जहर तुरंत उतर जाता है?
जवाब 7 - दरअसल, ऐसा माना जाता है, कि इमली का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है.
Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.