कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी बहुत कम उम्र में नाम और शोहरत मिल चुकी है. आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. देश से विदेश तक उनके चर्च होते हैं. उनको हर तरीके से लोग पंसद करते हैं और लोग उनसे मोटिवेट होते हैं.
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी से लोग बार-बार उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल करते रहते हैं. वहीं, एक बार वे इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर उनके सपने और शर्ते बता चुकी है.
अपनी शादी को लेकर जया किशोरी की शर्ते थोड़ी अलग और अनोखी हैं. जया किशोरी का कहना है कि उनकी शादी जहां भी होगी वहां उनके माता-पिता को भी शिफ्ट होना पड़ेगा, जिससे उनका जब मन करे वह तब उनसे मिल सकें.
जया किशोरी ने कहा कि अगर उनकी शादी कोलकाता में होती है, तो अच्छी बात है, इससे वह शादी के बाद भी आसानी से अपने माता-पिता से मिल पाएंगी, लेकिन अगर उनकी शादी कहीं और होती है तो उनकी शर्त है कि उनके माता-पिता भी उनके घर के आस-पास शिफ्ट हो जाएं.
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने कहा कि उनको इस बात से डर लगता है कि उनको लड़की होने की वजह से अपने माता-पिता को छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वह अपने माता-पिता को कभी भी छोड़ नहीं सकती और वह उनके बिना अपनी लाइफ नहीं सोच सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़