Budhwar ke Upay: बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. भगवान गणेश विघ्न को हरने वाले होचे हैं, इसलिए उन्हें विघ्नहर्ता भी कहते हैं.
यदि आप अपनी प्रोफेशनल जिदंगी में सफलता नहीं हो पा रहा है, परीक्षा में सफलता हासिल नहीं हो पा रही है तो आप बुधवार के दिन कच्चे सूत में 7 गांठ लगाकर जय गणेश, काटो क्लेश मंत्र का जाप करते हुए सूत को भगवान गणेशजी के सामने रख उन्हें समर्पित कर दें. फिर थोड़ी देर बाद उस धागे को अपने पर्स में रख लें.
अगर आपको पढ़ाई या नये कॉलज में एडमिशन लेने में दिक्कत आ रही है, तो बुद्धवार के दिन एक कच्चा नारियल लीजिये और उसके ऊपर एक लाल रंग का कपड़ा लपेट दीजिये. अब मन ही मन भगवान गणेश से अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए, उस नारियल को भगवान गणेश के चरणों में रख दीजिये. आपको लाभ मिलेगा.
अगर आप कॉलेज प्लेसमेंट में सफल होना चाहते हैं और आपको एक अच्छी नौकरी की तलाश है तो आज आपको श्री गणेश भगवान के विशेष सफलता प्राप्ति मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए. ये मंत्र है- गं गणपत्ये नम.
अगर आप खेल या राजनीति के क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं तो बुद्धवार को श्री गणेश भगवान के आगे 108 बार ऊँ ह्रीं ग्रीं ह्रीं गणेश मंत्र का जप करना चाहिए. एक बात का ख्याल जरूर रखें कि जप के लिए तुलसी से बनी हुयी माला का उपयोग नहीं करें.
अगर आप करियर में कामयाबी की चाह रखते हैं, तो बुद्धवार को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के दौरान आपको कटहल के पेड़ को प्रणाम करना चाहिए. अपने कामयाबी के लिए प्रार्थना करें. वहीं कटहल के फल को मंदिर में दान करना चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़