नगर निगम हैरिटेज में सफाईकर्मियों की लंबी-चौडी फौज के साथ नई सफाई व्यवस्था लागू होने के बाद भी शहर में गंदगी का ढ़ेर लगा हुआ हैं. जिसकी तस्वीर खुद नगर निगम हैरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर ने देखी.
Trending Photos
Jaipur: नगर निगम हैरिटेज में सफाईकर्मियों की लंबी-चौडी फौज के साथ नई सफाई व्यवस्था लागू होने के बाद भी शहर में गंदगी का ढ़ेर लगा हुआ हैं. जिसकी तस्वीर खुद नगर निगम हैरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर ने देखी.
यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
महापौर मुनेश गुर्जर ने मंगलावार को दो घंटे तक किशनपोल जोन क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सफाई का दौरा किया देखा तो जगह-जगह कचरे का ढे़र नजर आया. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की, शहर की सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है. इसे सुधारना होगा. सभी स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय होगी की, जो भी अधिकारी-कर्मचारी सफाई व्यवस्था में लापरवाही करेगा उसे नोटिस जारी करने के साथ निलंबित की कार्रवाई भी की जाएगी.
बता दें कि, महापौर ने गलियों में नालियों की सफाई नहीं होना और जगह-जगह कचरों का ढे़र देखकर मौके पर ही हूपर चलाने वाले और कचरा डिपो साफ करने वाले ठेकेदार से अधिकारियों को तत्काल पेनल्टी वसूलने के कड़े निर्देश दिए. शहर की सफाई व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं जायेगा.
महापौर ने जोन के सहायक अभियंता को जगह-जगह टूटी सड़कों के पैचवर्क करने और नालियों पर टूटे को बदलने के निर्देश दिए. साथ ही जयंती मार्केट, इंदिरा बाजार, जालूपुरा और अन्य गलियों में रोड़ पर रखे नकारा वाहनों, मलवों, रोड़ी, बजरी और ईटों को हटाने के लिए निर्देश दिए.
सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा की, प्रत्येक दिन एक घंटा वार्डों में सफाई व्यवस्था को देखेंगे. उपायुक्त स्वास्थ को निर्देश दिये कि प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे.
मुनेश गुर्जर ने उनियारों के रास्ते में स्थानीय निवासियों के जरिए 20 गाय पालकर सड़क लगा रखी है, डेयरी वालों पर नाराजगी जताते हुए पशु प्रबंधन शाखा के अधिकारियों को तुरंत गायों को पकड़कर गोशाला में शिफ्ट करने के निर्देश दिए.
अन्य जिलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करे