Rajasthan Live News: जिला एवं सेशन न्यायाधीश टोंक में हुई सुनवाई, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2589385

Rajasthan Live News: जिला एवं सेशन न्यायाधीश टोंक में हुई सुनवाई, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज

Rajasthan Live News: नेशनल सीड्स कारपोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक होने का मामला सामने आया है! जयपुर पुलिस ने गिरोह से जुड़े 25 लोगों को नामजद किया है, जिसमें 8 आरोपियों को जयपुर कमिश्नर की वेस्ट जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है और 6 आरोपियों को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह एक्जाम सेंटर्स से सांठगांठ करके ऑनलाइन परीक्षा के पेपर लीक कर रहा था और सिस्टम को हैक करके पेपर लीक करते थे! 

 

Rajasthan Live News: जिला एवं सेशन न्यायाधीश टोंक में हुई सुनवाई, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज
LIVE Blog

Rajasthan Live News: नेशनल सीड्स कारपोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक होने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने गिरोह से जुड़े 25 लोगों को नामजद किया है. जयपुर कमिश्नर की वेस्ट जिला पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एसओजी ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह से जुड़े एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और अन्य आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस की रेड जारी है.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने प्रेसवार्ता में इस गिरोह का खुलासा किया है, जिसमें डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया भी मौजूद थे. यह गिरोह विभिन्न एक्जाम सेंटर्स से सांठगांठ करके ऑनलाइन परीक्षा के पेपर लीक कर रहा था, जिसमें वे सिस्टम को हैक करके पेपर लीक करते थे.

06 January 2025
18:22 PM

प्रतापगढ़
गुजरात के कच्छ के कधेराई गांव में बोरवेल में गिरी 22 साल की युवती 
प्रतापगढ़ जिले की पाल ग्राम पंचायत की तलाई पाल की निवासी है इंदिरा मीणा 
प्रशासन को सूचना मिलने के बाद परिजनों से संपर्क कर गुजरात के कच्छ के लिए किया रवाना  
कलेक्टर ने संवेदना जताते हुए गुजरात प्रशासन से की बात 
लोग कर रहे हैं सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थन 
जानकारी के मुताबिक मजदूरी के लिए गया हुआ था परिवार 

18:20 PM

पाली
सुमेरपुर में हुए सड़क हादसे में दो की मौत 
आगे चल रहे गैस के टैंकर में घुसी जिप
जिप के परखच्चे उड़े 
जिप में फंसे शवों को बड़ी मुश्किल से निकाला बाहर 
सुमेरपुर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दोनो शव
सुमेरपुर ओर शिवगंज सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
यातायात को सुचारू करने में लगे पुलिस जवान

18:15 PM

टोंक से बड़ी खबर 
समरावता गांव में उपद्रव, आगजनी और पुलिसकर्मियों से मारपीट मामला 
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की जमानत याचिका हुई खारिज 
18 अन्य आरोपियों को कोर्ट ने दी जमानत 
जिला एवं सेशन न्यायाधीश टोंक में आज हुई सुनवाई

15:45 PM

Rajasthan News: 
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच चर्चा
संगठन चुनाव प्रदेश संयोजक नारायण पंचारिया भी रहे मौजूद
करीब दो दर्जन जिलों के भाजपा जिलाध्यक्ष के नामों को अंतिम रूप देने पर चर्चा
इससे पहले पंचारिया को फोन का मुख्यमंत्री ने दी थी जिला अध्यक्षों की सूची को अंतिम रूप देने के निर्देश

15:44 PM

जयपुर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का जिला अध्यक्षों को लेकर बड़ा बयान 
जिला अध्यक्षों की सूची में कोई टकराव नहीं है 
हमरे यहां आपसी सहमति से काम होता है 
हमारा संगठन सब देख कर काम किया जा रहा है 
बांसवाड़ा में कांग्रेस के आंदोलन पर बोले मदन राठौड़
कहा बांसवाड़ा में ऐसे पिटे है कांग्रेसी, वहां अपना धरातल खोज रहे हैं कांग्रेस के लोग
कांग्रेस से जो बीजेपी से आया है सोच समझ कर आया है । हम अलग नहीं समझते उनको, पार्टी सदस्य समझते है हमको पूरा सम्मान देना है

14:04 PM

Rajasthan Live News: एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में Hc ने जताई नाराजगी

एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक से जुड़ा मामला,  हाइकोर्ट की यथा स्थिति के बाद भी ट्रेनी एसआई को जिला आवंटित करने का मामला, हाइकोर्ट मामले में जताई मौखिक नाराजगी, साथ ही राज्य सरकार को जवाब पेश करने के लिए दिया समय, अब अदालत 9 जनवरी को करेगी सुनवाई, अदालत ने मौखिक रूप से कहा जब मामले में है यथा स्थिति, तो कैसे किया जिला आवंटित, इसके अलावा जब महाधिवक्ता दे चुके हैं भर्ती रद्द करने की राय तो वे मामले में कैसे कर सकते हैं पैरवी, कैलाश चंद शर्मा व अन्य ने दायर कर रखी है याचिका भर्ती रद्द करने के लिए याचिका.

12:42 PM

Rajasthan Live News: नेशनल सीड्स कारपोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक

जयपुर, नेशनल सीड्स कारपोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक होने का मामला, गिरोह से जुड़े 25 लोगों को पुलिस ने किया नामजद, जयपुर कमिश्नर की वेस्ट जिला पुलिस ने गिरफ्तार किए 8 आरोपी, वहीं SOG ने गिरफ्तार किए 6 आरोपी, गिरोह से जुड़े एक आरोपी को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ, अन्य आरोपियों के ठिकानों पर जारी है पुलिस की रेड, विभिन्न एक्जाम सेंटर्स से सांठगांठ कर लीक किया गया पेपर, ऑनलाइन परीक्षा में सिस्टम को हैक कर किया जाता है पेपर लीक, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ प्रेसवार्ता में कर रहे गिरोह का खुलासा, डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया भी मौजूद.

12:10 PM

Rajasthan Live News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरु गोविन्द सिंह की जयंती मनाई

जयपुर, गुरु गोविन्द सिंह जयंती आज, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की पूजा अर्चना, गुरु गोविन्द सिंह की तलवार का पूजन और नमन किया, सिटी पैलेस में तलवार का पूजन और नमन.

fallback

12:01 PM

Rajasthan Live News: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने की गौ- सेवा

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने की गौ- सेवा, सुबह-सुबह उठकर गौशाला पहुंचे अक्षय कुमार, गौशाला में गायों को खिलाया हरा चारा, इस दौरान मुंबई से आए कलाकार भी रहे उनके, होटल चोमू पैलेस में ठहरे हुए हैं अक्षय कुमार, एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आए हैं चौमूं.

11:06 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. कैलाश चंद्र शर्मा एवं अन्य की याचिका पर जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ मामले की सुनवाई करेगी. याचिकाकर्ताओं की मांग है कि पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद भर्ती रद्द की जानी चाहिए. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने भी अपनी रिपोर्ट में इस परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश की है.

09:43 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान के बालोतरा में एक अनोखा और रहस्यमयी घटना सामने आई है, जहां एक नीम के पेड़ से सफ़ेद झाग निकल रहा है. यह झाग लगातार पेड़ से पानी की तरह बह रहा है, जिससे स्थानीय लोग हैरान हैं. इस घटना के बाद लोगों ने इसे चमत्कार मानकर निंबेश्वर महादेव की स्थापना कर दी है. यह घटना जोधपुर में ट्यूबवेल से उगलती आग के बाद सामने आई है, जिससे लोगों में उत्सुकता और आश्चर्य है.

09:42 AM

Rajasthan Live News: आज पूरे देश में गुरु गोविंद सिंह जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है, जो सिख समुदाय में बहुत महत्व रखता है. इस दिन गुरु गोविंद सिंह के जीवन और शिक्षाओं को याद किया जाता है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ने में समर्पित कर दिया था. उनके बलिदान ने न केवल सिख धर्म को मजबूत किया, बल्कि पूरे समाज को साहस और धर्म के प्रति निष्ठा का संदेश भी दिया.

आज सभी गुरुद्वारों में विशेष आयोजन किए जाएंगे, जिनमें कीर्तन, अरदास और लंगर का आयोजन शामिल होगा. गुरु गोविंद सिंह ने सिख धर्म को एक नई दिशा देने के साथ-साथ खालसा पंथ की स्थापना भी की थी. उन्होंने 5 ककार को अनिवार्य बनाया और धार्मिक सहिष्णुता, साहस और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया. उनकी शिक्षाएं आज भी पूरे विश्व में प्रासंगिक हैं और लोगों को प्रेरित करती हैं.

09:32 AM

Rajasthan Live News: सोशल मीडिया पर ग्राउंड लेवल के अधिकारी का वीडियो हुआ वायरल  

भीलवाड़ा, इन दिनों भीलवाड़ा पुलिस के दिनमान चल रहे खराब, सोशल मीडिया पर ग्राउंड लेवल के अधिकारी का वीडियो हुआ वायरल, एक महिला और युवक से बदसलूकी का वीडियो हो रहा वायरल, हालांकि एसपी धर्मेंद्र यादव कर रहे पुलिसिंग के सुधार की कोशिश, लेकिन जमीनी स्तर के पुलिसकर्मी नहीं आ रहे बाज, जी मीडिया नहीं करता इस वीडियो की पुष्टि, लेकिन वीडियो में दिखाई दे रही पुलिस गाड़ी के नंबर भीलवाड़ा आरटीओ के मामले को दबाने के प्रयास कर रही भीलवाड़ा पुलिस.

fallback

09:13 AM

Rajasthan Live News: पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के बिगड़े बोल 

झुंझुनूं, पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के बिगड़े बोल, कहा बाथरूम में कॉकरोच से डरने वाले बनते हैं एसपी कलेक्टर, गोठड़ा में श्री सीमेंट के खिलाफ चल रहे धरने में कल दिया था बयान, राजेंद्र गुढ़ा का बयान सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.

08:51 AM

Rajasthan Live News: जयपुर प्रदेश की पहली हिस्ट्रीशीट–हार्डकोर मॉनिटरिंग सेल बनेगी जयपुर में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जिले में बनेगी स्पेशल सेल डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के निर्देशन में काम करेगी सेल डीसीपी के अलावा 5 टेक्निकल और अनुभवी अवसर रहेंगे सेल में शामिल जिले के आदतन अपराधियों के मूवमेंट, गिरफ्तारी, जमानत बदमाशों के खिलाफ दर्ज प्रकरणों के अनुसंधान की मॉनिटरिंग करेगी सेल अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के साथ ही उनकी अवैध संपत्तियों को कुर्क कराने का काम करेगी सेल बदमाशों को शरण देने वालों के खिलाफ भी एक्शन लेगी पुलिस वेस्ट जिले में मौजूद है 315 हिस्ट्रीशीटर ऐसे में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए बनाई जा रही स्पेशल सेल

08:12 AM

Rajasthan Live News: सायला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार दंपती और उनके दो बच्चों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक अवैध बजरी से भरे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मारी. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने भीनमाल-जीवाणा स्टेट हाईवे जाम कर दिया. देर रात पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों से समझाइश की और अवैध बजरी के डंपर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने सहित अन्य मांगों पर सहमति बनी. समझाइश के बाद लोगों ने जाम हटा दिया और शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. यह हादसा पोषाणा के पास हुआ.

07:43 AM

Rajasthan Live News: आज से दिल्ली में राज्यों के परिवहन मंत्रियों की बैठक। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लेंगे बैठक। डिप्टी CM डॉ. प्रेमचंद बैरवा हैं दिल्ली प्रवास पर। 2 दिवसीय बैठक में शामिल होंगे डिप्टी सीएम। दुर्घटनाओं में कमी लाने, परिवहन को बेहतर बनाने, सहित विभिन्न बिंदुओं पर होगी बैठक में चर्चा.

07:34 AM

Rajasthan Live News: बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर खबर प्रदेश में मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन का काउंटडाउन शुरू 9 जनवरी तक पूरी हो जाएगी जिलाध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया इससे पहले 7 जनवरी को दिल्ली में निर्वाचन को लेकर होने वाली बैठक में लगेगी सूची पर अंतिम मोहर बीजेपी मंडल अध्यक्षों की घोषणाएं होना ओ गई है शुरू संभवतया जयपुर में आज होगी मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा गुजरात के पूर्व सीएम और राजस्थान निर्वाचन अधिकारी रूपाणी कराएंगे प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव संगठन पर्व पूरा होने के बाद कार्यकारिणी का होगा विस्तार, इसके बाद कार्यों के अनुरूप बनाएं जाएंगे पन्ना प्रमुख

07:33 AM

Rajasthan Live News: बाड़मेर में ठंड ने एक बार फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. नश्तर सरीखी ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है और वे कांप रहे हैं. कोहरे का भी वापस आगमन हो गया है, जिससे ठंड का प्रकोप और भी बढ़ गया है. पिछले दो दिनों से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है.

07:04 AM

Rajasthan Live Update: प्रदेश में बारिश से फिर बढ़ेगी ठंड, गिरेगा तापमान मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी करते हुए दी जानकारी 10 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय संभागों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं घने से अति घना कोहरा दर्ज श्रीगंगानगर में दिन का तापमान सीधे 10 डिग्री लुढ़क कर 13.5 डिग्री रहा राजधानी जयपुर में 6.3 डिग्री गिरा कल दिन का तापमान और 20.7 डिग्री किया गया दर्ज सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान चितौड़गढ़ में 29.7 डिग्री हुआ दर्ज निन्मतम न्यूनतम तापमान टोंक में 6.9 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज

07:03 AM

Rajasthan Live Update; सीकर दिनवा लाड़खानी में गोपाल सिंह हत्याकांड मामला मुख्य आरोपी हिस्ट्री शीटर सतिया उर्फ सत्येंद्र पुलिस गिरफ्त से दूर तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक जनवरी को सतिया उर्फ सत्येंद्र ने साथियों से मिलकर दिया था वारदात को अंजाम पुलिस की सात टीम कर रही है आरोपी की तलाश

Trending news