Bharatpur News: ब्लैक स्कॉर्पियो ने ASP की सरकारी गाड़ी को मारी टक्कर, खेतों में फरार हुआ ड्राइवर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2591844

Bharatpur News: ब्लैक स्कॉर्पियो ने ASP की सरकारी गाड़ी को मारी टक्कर, खेतों में फरार हुआ ड्राइवर

भरतपुर जिले में स्कॉर्पियो ड्राइवर ने बयाना के एडिशनल एसपी की सरकारी बोलेरो कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से एएसपी की सरकारी गाड़ी के आगे का बंपर टूट गया.  

Rajasthan Crime

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले में बयाना पुलिस द्वारा गश्त के दौरान तेज गति से आती स्कॉर्पियो गाड़ी को चैक करने के लिए रोकने का इशारा करना स्कॉर्पियो ड्राइवर को नागवर गुजर गया. स्कॉर्पियो ड्राइवर ने बयाना के एडिशनल एसपी की सरकारी बोलेरो कार में जोरदार टक्कर मार दी. रोकने के लिए नीचे उतरे एएसपी के ड्राइवर मुकुट सिंह गुर्जर और गन मैन मधुबन सिंह में भी स्कॉर्पियो ड्राइवर ने टक्कर मारने का प्रयास किया. 

टक्कर से एएसपी की सरकारी गाड़ी के आगे का बंपर टूट गया और बाईं तरफ की खिड़की और साइड में रगड़ के निशान बन गए. पीछा करने के दौरान करीब 5 किलोमीटर आगे स्कॉर्पियो का टायर बर्स्ट हो गया और ड्राइवर स्कॉर्पियो को मौके पर ही छोड़कर खेतों में भाग गया. स्कॉर्पियो में केमिकल की 14 खाली कैन मिली हैं. इससे स्कॉर्पियो के अवैध गतिविधि में लिप्त होने की आशंका है. घटना को लेकर एएसपी के ड्राइवर ने स्कार्पियो चालक के खिलाफ टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच सब- इंस्पेक्टर करतार सिंह को सौंपी गई है. 

ASP हरिराम कुमावत ने बताया कि सोमवार रात को वह इलाके में गश्त कर सरकारी गाड़ी से ड्राइवर और गनमैन के साथ वापस बयाना आ रहे थे. रात करीब 10:15 बजे कस्बे के गांधी चौक पर पंचायत समिति की तरफ से तेज गति में आती ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो को चेक करने के लिए रोकने का इशारा किया लेकिन स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय उनकी सरकारी बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी. इससे सरकारी गाड़ी का बंपर टूट गया.

इसके बाद गनमैन मधुबन व ड्राइवर मुकुट सिंह ने नीचे उतरकर स्कॉर्पियो ड्राइवर से रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कॉर्पियो ड्राइवर ने उनके सरकारी चालक और गनमैन पर ही स्कॉर्पियो चढ़ाने की कोशिश की. ड्राइवर-गनमैन ने तत्काल पीछे हटकर अपनी जान बचाई. 

इसके बाद एएसपी ने वायरलेस से बयाना कोतवाली थाना और रुदावल थाना की मोबाइल गश्त पार्टी को स्कॉर्पियो को पकड़ने के निर्देश दिए. पुलिस टीमों ने स्कार्पियो का पीछा किया. करीब 5 किलोमीटर आगे ब्रह्मबाद गांव के संकडे रास्ते में स्कॉर्पियो का आगे का ड्राइवर साइड का टायर बर्स्ट हो गया.  

ड्राइवर स्कॉर्पियो को मौके पर छोड़कर अंधेरे का लाभ उठा कर खेतों की तरफ भाग गया. हालांकि खेतों में पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन स्कॉर्पियो ड्राइवर का कहीं कोई सुराग नहीं लगा. स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबरों से गाड़ी लहचोरा कलां निवासी यतेंद्र धाकड़ के नाम से रजिस्टर होना पाया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. इसके साथ ही केमिकल खाली कैनों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. 

Trending news