Jaipur News: SSR-2025 के तहत जयपुर जिले की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2591895

Jaipur News: SSR-2025 के तहत जयपुर जिले की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

Jaipur News: जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के बाद 62 हजार से ज्यादा वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है. वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन के बाद जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स की संख्या 52 लाख 70 हजार 337 हो गई है. 

Rajasthan News

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के बाद 62 हजार से ज्यादा वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है. मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के तहत नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के आवेदनों के निस्तारण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया. वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन के बाद जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स की संख्या 52 लाख 70 हजार 337 हो गई है. 

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के तहत जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया की वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन के बाद अब जयपुर जिले में वोटर्स की संख्या 52 लाख 70 हजार 337 हो गई है, जिसमें 27 लाख 39 हजार 744 पुरूष मतदाता, 25 लाख 30 हजार 593 महिला मतदाता हैं. 

मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के समय (29 अक्टूबर तक) जयपुर जिले में मतदाताओं की संख्या 52 लाख 7 हजार 669 थी. दो माह में आए 83 हजार 311 आवेदन में से 20 हजार 643 आवेदनों (मृतक, शिफ्टेड और डुप्लीकेट) नाम मतदाता सूची से हटाया गया. 

वहीं, 62 हजार 668 आवेदकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए. मतदाता सूची के पुनरीक्षण अवधि के दौरान पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर्स की संख्या में इजाफा हुआ. यानि की पुरुषों की संख्या में 26 हजार 745 और महिला वोटर्स की संख्या 35 हजार 923 का इजाफा हुआ. 

इसी तरह मतदाता सूची को देखे तो कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 9 हजार 032 मतदाताओं के नाम शामिल किए गए. वहीं सबसे कम सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र में 760 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए. विधानसभावार नाम हटाने के मामले में सबसे ज्यादा 2265 नाम झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से हटाए गए. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 6802 आवेदन मिले थे, जिसमें से 4537 आवेदकों के नाम जोड़े गए. 

वहीं, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम 578 लोगों के नाम हटाए गए है. यहां कुल 2734 आवेदन आए थे, जिसमें से 2156 लोगों के नाम जोड़े गए. उपजिला निर्वाचन अधिकार आशीष कुमार ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम के बाद अब जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 4 लाख 53 हजार 825 मतदाता झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 97 हजार 9 मतदाता हैं. 

उन्होने बताया कि 29 अक्टूबर 2024 से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 का कार्यक्रम प्रांरभ हुआ था. इसी दिन से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने और मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 28 नवंबर 2024 तक चली. दावे आपत्तियों का निराकरण 24 दिसंबर 2024 तक किया गया और आज जिले की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया है. 

विधानसभा पुरुष मतदाता महिला मतदाता कुल मतदाता
कोटपूतली 1,25,293 1,12,329 2,37,622
विराटनगर 1,25,724 1,14,652 2,40,376
शाहपुरा 1,24,803 1,14,544 2,39,347
चौंमू 1,32,472 1,24,635 2,57,107
फुलेरा 1,37,222 1,28,247 2,65,469
दूदू 1,32,403 1,24,936 2,57,339
झोटवाड़ा 2,35,199 2,18,626 4,53,825
आमेर  1,56,038 1,44,855 3,00,893
जमवारामगढ़ 1,24,333 1,12,450 2,36,783
हवामहल  1,40,373 1,26,983 2,67,356
विद्याधर नगर 1,84,920 1,71,608 3,56,528
सिविल लाइंस 1,27,399  1,20,770 2,48,169
किशनपोल 1,02,480 94,529 1,97,009
आदर्श नगर 1,43,109 1,30,095 2,73,204
मालवीय नगर 1,12,951  1,08,172  2,21,123
सांगानेर 1,93,037 1,76,955  3,69,992
बगरू 1,96,798 1,79,550  3,76,348
बस्सी 1,23,208 1,14,157  2,37,365
चाकसू 1,21,982 1,12,500  2,34,482
कुल 2739744 2530593 52,70,337

मतदाता सूची के स्पेशल शॉर्ट रिव्यू प्रोग्राम 2025 की तहत अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद जयपुर जिले में जेंडर रेशियो और ईपी रेशियो में भी सुधार हुआ है. मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के दौरान जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों का ईपी रेशियो 655 था. यह मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान बढ़कर 663 हो गया है.

इसी तरह से जेंडर रेशियो (लिंगानुपात) में भी सुधार हुआ है. मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के दौरान जेंडर रेशियों 920 था, जो अब बढ़कर 924 हो गया है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 96 हो गई हैं. जयपुर जिले में आयु वर्ग के अनुसार मतदाताओं की संख्या की बात करें तो 18 से 19 साल उम्र के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 13 हजार 620 हो गई हैं.

इसी तरह 20 से 29 साल उम्र के मतदाता 12 लाख 3 हजार 631, वहीं 30 से 39 उम्र के मतदाताओं की संख्या 12 लाख 63 हजार 727 हो गई हैं. वहीं 40 से 49 उम्र के मतदाताओं की संख्या 9 लाख 55 हजार 19 हो गई है. 50 से 59 उम्र के मतदाताओं की संख्या 7 लाख 85 हजार 814 हो गई है. 60 से 69 उम्र के मतदाताओं की संख्या 5 लाख 52 हजार 582 हो गई है. 70 से 79 उम्र के मतदाताओं की संख्या 2 लाख 78 हजार 965 हो गई है. 80 से 89 उम्र के मतदाताओं की संख्या 96 हजार 776 हो गई है. 90 से 99 उम्र के मतदाताओं की संख्या 18 हजार 735 हो गई है. इसी तरह शतायु पार हो चुके 100 से 120 उम्र के मतदाताओं की संख्या 1468 हो गई हैं. 

बहरहाल, लोकतंत्र की मजबूती में महिलाओं की भागीदारी की दिशा में एक उपलब्धि हासिल की है. यह उपलब्धि है मतदाता सूचियों में पुरुष-महिला अनुपात में कुछ ही माह में 4 अंकों की वृद्धि. जयपुर जिले में पुरुष-महिला मतदाताओं का लिंगानुपात फरवरी 2024 के 920 के मुकाबले 924 हो गया है. लिंगानुपात में अंतर के कारणों का अध्ययन कर उनके निस्तारण के कारण ये संभव हो पाया हैं.  

Trending news