Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज जयपुर दौरे पर, जैसलमेर में बर्डफ्लू की आहट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2612938

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज जयपुर दौरे पर, जैसलमेर में बर्डफ्लू की आहट

Rajasthan Live News:  सीएम भजनलाल शर्मा आज काफी व्यस्त है. मुख्यमंत्री आज जयपुर के दौरे पर रहेंगे, वहीं डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा दिल्ली दौरे पर रहेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में शामिल होंगे.

Rajasthan Live News
LIVE Blog
Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज काफी व्यस्त है. मुख्यमंत्री आज जयपुर के दौरे पर रहेंगे, वहीं डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा दिल्ली दौरे पर रहेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में शामिल होंगे. इसके अलावा जानलेवा वायरल बर्डफ्लू की जैसलमेर में आहत मिली है. धौलपुर में एक रहस्यमयी घटना में 18 बंदरों की मौत हो गई है. ग्रामीणों का मानना है कि जहरीले पदार्थ के सेवन से इनकी मौत हुई है. इस मामले में चिकित्सा टीम जांच में जुट गई है. पशु चिकित्सकों की एक टीम ने मृत बंदरों का पोस्टमार्टम किया है. यह घटना बीलौनी पंचायत अन्तर्गत मेंढारी गांव के जंगलों में हुई है.
 
23 January 2025
09:06 AM

Rajasthan Live News: टोंक से बड़ी खबर हाइवे किनारे मिला युवा का संदिग्ध हालत में शव सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर सवाईमाधोपुर रोड पर शहनाई गार्डन के पास मिला शव पुलिस ने शव रखवाया सआदत अस्पताल की मोर्चरी में फिलहाल शव की नहीं हुई शिनाख्त थानाधिकारी जयमल सिंह कर रहे मामले की जांच पड़ताल

08:17 AM

Rajasthan Live News: जयपुर सांभर फेस्टिवल—2025 24 से 28 जनवरी तक फेस्टिवल का आयोजन फेस्टिवल की शुरुआत देवयानी सरोवर पर महाआरती से फेस्टिवल गुजरात के कच्छ की तर्ज पर आयोजित होगा इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम,एडवेंचर गतिविधियां और टैंट सिटी जैसे आकर्षण शामिल होंगे सांभर में पर्यटकों को वर्षभर ठहरने का अनुभव देंगे सांभर झील सृष्टि की अनुपमा धरोहर और कला का प्रतीक सांभर झील भारत का सबसे बड़ा खारे पानी का झील क्षेत्र है

07:17 AM

Rajasthan Live News: भीनमाल पुलिस की कार्रवाई,विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पीड़िता ने भीनमाल पुलिस थाने में आरोपी के विरुद्ध दर्ज करवाया था मामला, एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी प्रकाश मेघवाल निवासी कीरवाला को किया गिरफ्तार, पुलिस की मामले में आरोपी से पूछताछ व अनुसंधान जारी

07:17 AM
Rajasthan Live News: जयपुर में देर रात जारी हुई थानाधिकारियों की तबादला सूची
 
नंदलाल को लगाया थानाधिकारी दौलतपुरा मनोहर लाल को लगाया थानाधिकारी चाकसू हवा सिंह यादव को लगाया थानाधिकारी शिवदासपुरा उदय सिंह शेखावत को लगाया थानाधिकारी कोटखावदा इंदु शर्मा को लगाया थानाधिकारी महिला थाना दक्षिण कैलाश चंद्र बिश्नोई को लगाया थानाधिकारी अशोक नगर संतरा मीणा को लगाया थानाधिकारी ज्योति नगर बनवारी लाल को लगाया थानाधिकारी विधायकपुरी गुंजन वर्मा को लगाया थानाधिकारी महेश नगर महेंद्र सिंह को लगाया थानाधिकारी शास्त्री नगर मुकेश मीणा को लगाया थानाधिकारी भट्टा बस्ती SI रतन सिंह को लगाया थानाधिकारी नाहरगढ़ एकता राज को लगाया थानाधिकारी महिला थाना उत्तर राजेश गौतम को लगाया थानाधिकारी ब्रह्मपुरी SI मंजू कुमारी को लगाया थानाधिकारी पर्यटक थाना
07:08 AM
Rajasthan Live News: जयपुर में देर रात जारी हुई थानाधिकारियों की तबादला सूची
 
जयपुर थानाधिकारियों की तबादला सूची जारी होने का मामला 41 CI और SI के किए गए तबादले महेश शर्मा को लगाया थानाधिकारी बस्सी श्रीराम मीणा को लगाया थानाधिकारी तुंगा धर्मेंद्र शर्मा को लगाया थानाधिकारी एसएमएस अस्पताल SI आशुतोष को लगाया थानाधिकारी गांधी नगर महावीर यादव को लगाया थानाधिकारी करणी विहार मनीष शर्मा को लगाया थानाधिकारी सेज भरत लाल मीणा को लगाया थानाधिकारी बिंदायका SI श्याम सुंदर को लगाया थानाधिकारी सिंधी कैंप वीरेंद्र कुरील को लगाया थानाधिकारी बनीपार्क लाखन सिंह को लगाया थानाधिकारी करधनी कविता शर्मा को लगाया थानाधिकारी कालवाड़ सवाई सिंह को लगाया थानाधिकारी मुरलीपुरा
07:07 AM
Rajasthan Live News: जयपुर में देर रात जारी हुई थानाधिकारियों की तबादला सूची
देर रात जारी हुई थानाधिकारियों की तबादला सूची में 41 सीआई और एसआई के तबादले किए गए हैं. इसमें 28 थानों के थानाधिकारी बदले गए हैं. इसके अलावा, चारों जिलों की सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई के सीआई भी बदले गए हैं. 4 यातायात निरीक्षकों में भी फेरबदल किया गया है और 5 सीआई को रिजर्व पुलिस लाइन में भेजा गया है. चार थानों में एसआई को थानाधिकारी लगाया गया है. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने यह तबादला सूची जारी की है. हालांकि, अभी भी कई थानों में थानाधिकारी के पद खाली हैं, इसलिए आज एक और तबादला सूची जारी हो सकती है.
07:02 AM
Rajasthan Live News: राजधानी जयपुर में देर रात फिर देखने को मिला तेज रफ्तार का कहर
 
तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार दो युवकों को टक्कर
 
मानसरोवर थाना इलाके के रजत पथ का बताया जा रहा घटनाक्रम
 
टक्कर इतनी भीषण की कार हुई आगे से क्षतिग्रस्त और खुले एयरबैग
 
कार में सवार बताए जा रहे तीन युवक
 
टक्कर मारने के बाद कार को मौके पर छोड़ भागने लगे तीनों युवक
 
राहगीरों ने भागते हुए एक युवक को दबोचा वही दो हुए मौके से फरार
 
शराब के नशे में धुत्त बताए जा रहे कार सवार युवक
 
कार के अंदर से शराब की बोतल और कैन हुए बरामद
 
हादसे में घायल बाइक सवार दोनों युवकों को भेजा गया नजदीकी अस्पताल
 
सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर
 
दुर्घटना थाना दक्षिण कर रहा हादसे की जांच
 

Trending news