Rajasthan Live News: भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा, भाजपा प्रत्याशियों के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, केंद्रीय बजट पर टिकी प्रदेशवासियों की नजर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2626083

Rajasthan Live News: भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा, भाजपा प्रत्याशियों के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, केंद्रीय बजट पर टिकी प्रदेशवासियों की नजर

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। उनका दिनभर का कार्यक्रम तय है, जिसमें वे कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं  राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे आज नागौर के दौरे पर हैं.

 

Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आएंगे. उनका दिनभर का कार्यक्रम तय है, जिसमें वे कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे वे अंबेडकर नगर में खुशीराम चुनार के समर्थन में जनसभा करेंगे, इसके बाद दोपहर एक बजे शालीमार बाग में रेखा गुप्ता के समर्थन में जनसभा करेंगे. शाम को वे रिठाला और मोती नगर में भी जनसभाएं करेंगे. सिएक अलावा राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे आज नागौर के दौरे पर हैं. वे अठियासन स्थित श्री नाहर भवानी माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वे सुबह साढ़े दस बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर तीन बजे अठियासन पहुंचेंगे और मंदिर में भाग लेने के बाद चार बजे नागौर सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद वे रविवार को सुबह नागौर से बीकानेर के लिए रवाना होंगे.

 

 

01 February 2025
08:37 AM

Rajasthan Live News: प्रतापगढ़ जिला परिषद सीईओ परसाराम का हुआ तबादला, जैसलमेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर हुआ तबादला, प्रतापगढ़ के अतिरिक्त जिला कलेक्टर होंगे विजयेश कुमार पण्ड्या, पण्ड्या झाड़ोल उपखण्ड अधिकारी के पद पर थे कार्यरत, पूर्व में अरनोद उपखण्ड अधिकारी के पद पर दे चुके अपनी सेवाए, जिला परिषद सीईओ पर्वत सिंह चूंडावत होंगे. 

08:36 AM

Rajasthan Live News:  आज से मुंबई के लिए नई फ्लाइट। एयर इंडिया एयरलाइन ने शुरू की नई फ्लाइट। फ्लाइट AI-501 मुंबई से सुबह 7:10 बजे आएगी जयपुर। फ्लाइट AI-502 जयपुर से सुबह 7:55 होगी मुंबई रवाना। हालांकि एयरलाइन ने दोपहर 2 बजे वाली मुंबई की फ्लाइट की बंद।

07:49 AM
Rajasthan Live News: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मांगा राजस्थान के लिए विशेष राज्य का दर्जा और पानी का पैकेज। 
 
आम बजट से पहले केंद्र सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उम्मीद। जूली बोले - पिछले दो बार से मोदी सरकार को राजस्थान ने 25 सांसद दिए।
 लेकिन केंद्र के बजट में राजस्थान को बहुत कुछ नहीं मिला।
 अबकी बार बीजेपी के पास 14 सांसद हैं।
 ऐसे में क्या उम्मीद की जाए केंद्र सरकार से?
जूली बोले - केंद्र सरकार का फोकस कॉरपोरेट और अमीर आदमी है.
 पिछली बार भी कॉरपोरेट को छूट दी गई।
 लेकिन मिडिल क्लास को नहीं दी कोई बड़ी राहत।
07:49 AM
Rajasthan Live News: मोदी सरकार का बजट आज
 
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा जारी  
वर्ष 2025—26 के लिए होगा बजट
गरीबों’, ‘महिलाओं’, ‘युवाओं’,‘अन्‍नदाताओं’ के उत्‍थान वाला बजट होगा पेश 
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन संसद में 11 बजे पढ़ेगी बजट 
केंद्र सरकार के बजट के बाद राज्य सरकार भी पेश करेंगी बजट 
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी संभावित 19 फरवरी को पेश करेंगी बजट
06:41 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर अपने दर्द को शब्दों में बयां किया है. उन्होंने कहा कि समय मिलावट का है और अगर वे हमेशा हां कहते रहेंगे, तो रिश्ते लंबे नहीं चलेंगे. मीणा ने यह भी कहा कि उनकी हां कहने की आदत नहीं है और वे जो कहते हैं वह सच कहते हैं. उन्हें यह बात दुखद लगती है कि उन्होंने 5 साल तक सड़क पर लड़ाई लड़ी, लेकिन अब जब वे सत्ता में हैं तो उनके संघर्ष को भुला दिया गया है. मीणा ने यह भी कहा कि युवाओं के साथ कुठारघात करने वालों और पेपर लीक करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Trending news