Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। उनका दिनभर का कार्यक्रम तय है, जिसमें वे कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे आज नागौर के दौरे पर हैं.
Trending Photos
Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आएंगे. उनका दिनभर का कार्यक्रम तय है, जिसमें वे कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे वे अंबेडकर नगर में खुशीराम चुनार के समर्थन में जनसभा करेंगे, इसके बाद दोपहर एक बजे शालीमार बाग में रेखा गुप्ता के समर्थन में जनसभा करेंगे. शाम को वे रिठाला और मोती नगर में भी जनसभाएं करेंगे. सिएक अलावा राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे आज नागौर के दौरे पर हैं. वे अठियासन स्थित श्री नाहर भवानी माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वे सुबह साढ़े दस बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर तीन बजे अठियासन पहुंचेंगे और मंदिर में भाग लेने के बाद चार बजे नागौर सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद वे रविवार को सुबह नागौर से बीकानेर के लिए रवाना होंगे.