Rajasthan live News: सलमान खान के घर पर फायरिंग का मास्टरमाइंड मोहम्मद रफीक मारवाड़ जंक्शन से अरेस्ट, ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर पत्थर से हमला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2239291

Rajasthan live News: सलमान खान के घर पर फायरिंग का मास्टरमाइंड मोहम्मद रफीक मारवाड़ जंक्शन से अरेस्ट, ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर पत्थर से हमला

Rajasthan live News, 8 may 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन अहम है. जयपुर में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर पत्थर से हमला किया गया. सलमान के घर फायरिंग का मास्टरमाइंड नागौर के बासनी निवासी आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को मुम्बई क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन से गिरफ्तार किया. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

 

Rajasthan live News: सलमान खान के घर पर फायरिंग का मास्टरमाइंड मोहम्मद रफीक मारवाड़ जंक्शन से अरेस्ट, ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर पत्थर से हमला
LIVE Blog

Rajasthan live News in hindi, 8 may 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास है. सलमान के घर फायरिंग का मास्टरमाइंड नागौर के बासनी निवासी आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन से गिरफ्तार किया. जयपुर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर पत्थर से हमला विरोध करने पर चाकू से वार करने का भी प्रयास किया. राजस्थान की हर छोटी-बड़ी खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog.

 

08 May 2024
11:44 AM

Kotputli: पुलिस की जांच मे पुलिस पाई गई दोषी

DYSP सचिन शर्मा की जांच में नीमराना थाना अधिकारी महेंद्र यादव दोषी पाए गए. दो प्रपत्र को एक ही नंबर से डिस्पेंज करना, खुद के हस्ताक्षर के नीचे अपना नाम व मोहर नहीं लगाना, थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज मांगने पर परिवादों को नहीं दिए जाने के मामले में राव धनवीर सिंह ने नीमराना थाना अधिकारी महेंद्र यादव पर आरोप लगाए थे. 

11:44 AM

Kotputli: पुलिस की जांच मे पुलिस पाई गई दोषी

DYSP सचिन शर्मा की जांच में नीमराना थाना अधिकारी महेंद्र यादव दोषी पाए गए. दो प्रपत्र को एक ही नंबर से डिस्पेंज करना, खुद के हस्ताक्षर के नीचे अपना नाम व मोहर नहीं लगाना, थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज मांगने पर परिवादों को नहीं दिए जाने के मामले में राव धनवीर सिंह ने नीमराना थाना अधिकारी महेंद्र यादव पर आरोप लगाए थे. 

11:15 AM

Dungarpur: मीट का सेवन युवक की जान पर पड़ा भारी
गले में मीट फंसने से युवक की मौत हो गई. दोस्तों के साथ घर से युवक निकला था. दोवड़ा थाना क्षेत्र के हडमतिया गांव की ये घटना है. पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया.  पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 

10:57 AM

Baran: बेटे ने देर रात की बुजुर्ग माता-पिता कर दी हत्या की
बारां में एक कलयुगी बेटे ने रिश्तों का खून कर दिया. देर रात अपने ही बुजुर्ग माता पिता की हथियारों से हमला कर हत्या कर दी. हत्या के बाद हत्यारा बेटा सुबह कोतवाली थाने पहुंच गया और पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर एसपी राजकुमार चौधरी और सीआई रामविलास मीना ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. एसपी चौधरी ने बताया कि देर रात घर पर माता-पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बड़े बेटे गजेंद्र गौतम ने हथियारों से पिता प्रेम बिहारी गौतम और मां देवकी बाई की बेहरमी से मार डाला. मृतक प्रेम बिहारी और देवकी बाई बीते कई सालों से बड़े बेटे के साथ रह रहे थे. हत्या के समय गजेंद्र गौतम का परिवार भी मौके पर मौजूद था. लेकिन सुबह परिवार चला गया. फिलहाल हत्यारे बेटे से पूछताछ की जा रही हैं.

10:53 AM

Dholpur: खुद सड़कों पर उतरे जिला कलेक्टर

शहर में हो रखे अवैध अतिक्रमण को लेकर बड़ी कारवाई, नगर परिषद् की टीम कर रही अतिक्रमण हटाने की कारवाई. जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी कार्रवाई के दौरान साथ मौजूद, सिटी जुबली हाल से शुरु हुआ आभियान, जिला कलेक्टर ने घंटाघर नगर पालिका हरदेव नगर जगन चौराहा आदि स्थान नालों का किया निरीक्षण, गंदगी से पटे नालों के होने पर जताई नाराजगी. वहीं नालों पर हो रहे अतिक्रमण को तुरंत हटाने के नगरपरिषद कमिश्नर को दिए निर्देश

10:51 AM

Jaipur: विश्व विख्यात पिंकसिटी जयपुर अवैध अतिक्रमण की भेंट चढ़ा.
अस्थाई और बरामदों में व्यापारियों के अतिक्रमण से आमजन परेशान, अस्थाई अतिक्रमण थड़ी ठेलों से बाजार में जाम के हालात बने, पिंकसिटी आने वाले देशी—विदेशी पर्यटक जाम से परेशान, साथ ही-रिक्शा ने शहर के जाम की मुश्किलें और बढ़ा दी, कई बार जयपुर व्यापार महासंघ ने नगर निगम और ट्रेफिक पुलिस को इस समस्या के निवारण की मांग कर चुका, लेकिन आज भी जयपुर शहर के हालात जस के तस बने हुए.

 

Trending news