पुलिस की निर्दयता! जयपुर की सड़कों पर ई-रिक्शा में रखी लाश, पैर और सिर लटकता रहा बाहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1539630

पुलिस की निर्दयता! जयपुर की सड़कों पर ई-रिक्शा में रखी लाश, पैर और सिर लटकता रहा बाहर

Jaipur News : जयपुर में ई-रिक्शा खुले में लाश लेकर दौड़ता रहा. ई-रिक्शा के एक ओर पैर लटकता रहा तो दूसरी ओर सिर. 

पुलिस की निर्दयता! जयपुर की सड़कों पर ई-रिक्शा में रखी लाश, पैर और सिर लटकता रहा बाहर

Jaipur News : रविवार को जयपुर पुलिस की निर्दयता की एक तस्वीर सामने आई. राजधानी की सड़कों पर एक ई-रिक्शा खुले में लाश लेकर दौड़ता रहा. ई-रिक्शा के एक ओर पैर लटकता रहा तो दूसरी ओर सिर. आगे पुलिस की चेतक चलती रही. इन तस्वीरों को किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैप्चर कर ली. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

 दरअसल महिला चिकित्सालय के पास सुबह खेलने आए कुछ बच्चों ने पुलिस को जानकारी दी कि अंडर ग्राउंड पार्किंग में एक मृत युवक पड़ा है. जिसके बाद सूचना पर पहुंच कर लालकोठी थाना पुलिस ने युवक के शव को ई-रिक्शा से SMS हॉस्पिटल के शवगृह में पहुंचाया, लेकिन पुलिस ने किसी एम्बुलेंस या शव वाहन से भिजवाने की बजवाए ई-रिक्शा से भेजा. ई-रिक्शा से शव का सिर और पैर बाहर लटकता रहा. 

 

ये भी पढ़ें - Right to Health: राइट टू हेल्थ के विरोध में निजी अस्पतालों के चिकित्सक, झुंझुनूं में आज 12 घंटे के लिए ओपीडी सेवाएं बंद

प्रारंभिक रूप से जांच में सामने आया है कि ठण्ड कि वजह से युवक की मौत हो गई. युवक की उम्र तकरीबन 35 साल होगी. युवक ने काली पेंट, काली जर्सी और स्पोट्‌र्स शूज पहन रखी थी. ई-रिक्शा को आगे स्कॉट करते हुए पुलिस की गाड़ी लेकर गई. तकरीबन 3 KM तक ई-रिक्शा इसी तरह जयपुर की मुख्य सड़कों पर दौड़ता रहा.

ये भी पढ़ें .. 

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Trending news