आयकर रिटर्न सत्यापन की समय सीमा घटी, अब 30 दिन में करना होगा सत्यापित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1285770

आयकर रिटर्न सत्यापन की समय सीमा घटी, अब 30 दिन में करना होगा सत्यापित

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आयकर रिटर्न सत्यापन की समय सीमा घटा दी है. अब इलेक्ट्रानिक रूप से आइटीआर डाटा प्रसारित करने के बाद 120 दिन की जगह 30 दिन में सत्यापित करना होगा. 

प्रतीकात्मक फोटो.

Jaipur:  सीबीडीटी के निर्देश के बाद राजस्थान आयकर मुख्यालय ने भी सभी अधिकारियों को इससे जुड़ा ईमेल भेजा है. साथ ही कर सलाहकार संगठनों को भी इसकी जानकारी दी है. आइटीआर दाखिल करने के बाद करदाता को उसका इलेक्ट्रानिक या भौतिक सत्यापन कराना होता है. तय समय सीमा में आइटीआर सत्यापन न होने पर आयकर विभाग उसे अवैध घोषित कर देता है. यह समय सीमा 120 दिन की है, 

लेकिन सीबीडीटी ने अधिसूचना जारी कर इसे 30 दिन कर दिया है. विभाग ने अधिसूचना में कहा है कि 31 जुलाई के बाद आइटीआर दाखिल करने वाले करदाताओं को आइटीआर सत्यापन फार्म जमा करने या उसके ई-सत्यापन भी अब रिटर्न दाखिल करने के बाद 30 दिन की होगी. गौरतलब है कि तय समय सीमा में देशभर में 5 करोड़ 83 लाख आयकर दाताओं ने आईटीआर भरी है.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: खाद्य सुरक्षा योजना में नए आवेदन लेकर भूली सरकार, 27 हजार 865 लोग लाभ मिलने का इंतजार 

Trending news