Gold Silver Price Update: त्योहारी सीजन में चमकने लगा सोना, जानिए ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1361160

Gold Silver Price Update: त्योहारी सीजन में चमकने लगा सोना, जानिए ताजा भाव

Gold Silver Price Update कारोबारी सप्ताह के लगातार तीसरे दिन कीमती धातुओं में तेजी का दौर जारी. सप्ताह के अंत में कीमती धातुओं में गिरावट संभावित मानी जा रही है.

गोल्ड सिल्वर

Gold Silver Price Update: कारोबारी सप्ताह के लगातार तीसरे दिन कीमती धातुओं में तेजी का दौर जारी रहा. आज सोना 24 कैरेट में उछाल पर रहा. सोना 22, 18 और 14 कैरेट में कोई हलचल नहीं रही. चांदी भी आज बिना किसी बदलाव के रही, चांदी की त्यौहारी मांग के बावजूद अंतराष्ट्रीय बाजार में आई मंदी का असर कीमतों पर पड़ता दिखाई दे रहा है. सोना कीमतों में 50 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही, सोना 24 कैरेट 50 हजार 950 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है, वहीं सोना जेवराती भी 48 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम से स्तर पर बना रहा.

विदेशी निवेशकों की दूरी, अमेरिकी फेडरल बैंक की आर्थिक नीतियों और अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव में कमी इस सप्ताह बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अमेरिकी फेडरल बैंक अगर अपनी समीक्षा में बैंक ब्याज दर बढ़ाता है तो आने वाले दिनों में ब्याज का भार बढ़ना तय है. सप्ताह के अंत में कीमती धातुओं में गिरावट संभावित मानी जा रही है.

सोना कीमतों में तेजी जारी, चांदी स्थिर

सोना कीमतों में 50 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल
चांदी कीमतों में आज नहीं हुआ कोई भी बदलाव
सोना 24 कैरेट 50,950 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 48,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 41,500 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर
58 हजार रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें

जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 50,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, वहीं सोना जेवराती 48,700 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 32,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ. चांदी की कीमतें आज 58 हजार रुपए प्रति किलो पर बनी रही साथ ही चांदी की थोक मांग सामान्य रही.

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में उपराष्ट्रपति धनखड़ का सम्मान, बोले- मैंने शेखावत से सीखी जादूगरी 

मां के सामने बेटी और दामाद मनाते हैं सुहागरात, रात को सोती है साथ

IAS टीना डाबी को आईएएस प्रदीप गवांडे ने कैसे किया प्रपोज, जानिए कैसे हुई मुलाकात?

 

Trending news