Rajasthan Train Cancel News:किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है.अम्बाला मंडल पर पिछले 4 दिन से किसान आंदोलन जारी है.इसके चलते रोजाना उत्तर-पश्चिम रेलवे की ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं.
Trending Photos
Rajasthan Train Cancel News:किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है.अम्बाला मंडल पर पिछले 4 दिन से किसान आंदोलन जारी है.इसके चलते रोजाना उत्तर-पश्चिम रेलवे की ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. सर्वाधिक असर उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिवीजन से संचालित ट्रेनों पर दिख रहा है.
किसान आंदोलन के चलते 2 ट्रेनें रद्द
श्रीगंगानगर, बाड़मेर आदि शहरों से संचालित ट्रेनें रद्द या आंशिक रूप से रद्द की जा रही हैं. रेलवे प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल किसान आंदोलन के चलते 2 ट्रेनें रद्द रहेंगी.ट्रेन संख्या 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर कल रद्द रहेगी.
वहीं ट्रेन संख्या 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश भी कल रद्द रहेगी. इसके अलावा आज 12413 अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से जाखल-धुरी-लुधियाना होकर संचालित की जा रही है. वहीं 12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धुरी-जाखल होकर संचालित की जा रही है.
#Jaipur किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों के संचालन पर असर
12413 अजमेर-जम्मूतवी पूजा आज चल रही परिवर्तित मार्ग से, जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जा रही ट्रेन, 12414 जम्मूतवी-अजमेर आज चल रही परिवर्तित मार्ग से, लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जा रही ट्रेन।@kashiram_journo… pic.twitter.com/HAvzbg6FFO
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 19, 2024
किसान आंदोलन से 7 ट्रेनें आंशिक रद्द
- 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश कल बठिंडा तक चलेगी, ऋषिकेश के लिए रद्द
- 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर कल ऋषिकेश के बजाय बठिंडा से आएगी बाड़मेर
- 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला कल बठिंडा तक चलेगी, अम्बाला के लिए रद्द
- 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर कल बठिंडा से आएगी श्रीगंगानगर
- 14535 श्रीगंगानगर-अंबाला कल बठिंडा तक चलेगी, अंबाला के लिए रद्द
- 14536 अंबाला-श्रीगंगानगर कल बठिंडा से आएगी श्रीगंगानगर
- 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी कल दिल्ली तक चलेगी, जम्मूतवी के लिए रद्द
यह भी पढ़ें:Pratapgarh Crime news:फेरो पर लगा दहेज का 'ग्रहण',दुल्हन के बिना वापस लौटी बारात
यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:BJP प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे का झालावाड़ दौरा,प्रमुख पदाधिकारियों ली बैठक