ED Raid Baljeet Yadav: जयपुर में ईडी का बड़ा एक्शन, बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर रेड, 3.72 करोड़ रुपये के घोटाले में हो रही कार्रवाई...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2614706

ED Raid Baljeet Yadav: जयपुर में ईडी का बड़ा एक्शन, बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर रेड, 3.72 करोड़ रुपये के घोटाले में हो रही कार्रवाई...

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED Conducts Raids) ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें पूर्व विधायक बलजीत यादव (Former MLA Baljeet Yadav) के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. ईडी की 10 टीमों ने जयपुर, अलवर, दोसा और बहरोड में स्थित यादव के 10 ठिकानों पर सुबह रेड की कार्रवाई की.

ED Raids at Former MLA Baljeet Yadav

Jaipur News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED Conducts Raids) ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें पूर्व विधायक बलजीत यादव (Former MLA Baljeet Yadav) के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. ईडी की 10 टीमों ने जयपुर, अलवर, दोसा और बहरोड में स्थित यादव के 10 ठिकानों पर सुबह रेड की कार्रवाई की. यह कार्रवाई कथित तौर पर यादव द्वारा सरकारी स्कूलों में घटिया सामान की आपूर्ति और 3.72 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ी हुई है.

 

विधायक फंड में हेरफेर करने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरीश शाक्य और उनके भाई समेत 16 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म एवं धोखाधड़ी के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई है ¹. यह मामला जमीनी विवाद, धोखाधड़ी, फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने और बलात्कार से जुड़ा है. विधायक और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने एक परिवार की जमीन को बेहद कम कीमत पर बेचने के लिए दबाव बनाया और जब परिवार ने विरोध किया, तो उन्हें कई तरह की जवाबी कार्रवाइयों का सामना करना पड़ा.

fallback

बहरोड़ के पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई की है. यह कार्रवाई पीएमएलए कानून के तहत की जा रही है, जिसमें बलजीत यादव और उनकी फर्म पर घटिया सामान की आपूर्ति का आरोप है. ईडी की टीमों ने जयपुर सहित 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि बलजीत यादव पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी स्कूलों में घटिया सामान की आपूर्ति की थी, जिसमें 3.72 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था. यह मामला दिलचस्प है क्योंकि बलजीत यादव ने विधायक रहते हुए अपने क्षेत्र में 'भ्रष्टाचारी पकड़वाओ, 51 हजार इनाम पाओ' की मुहिम चलाई थी.

बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह छापेमारी की. ईडी की टीमें सुबह 6 बजे यादव के जयपुर स्थित आवास सहित विभिन्न स्थानों पर पहुंची और सर्च की कार्रवाई शुरू की. जयपुर के ज्ञान विहार में स्थित यादव के आवास पर भी ईडी की टीम ने कार्रवाई की. सुबह 10 सदस्यीय ईडी टीम यादव के आवास पहुंची थी.

 

सरकारी स्कूलों के लिए स्पोर्ट्स सामान की खरीद में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसमें खरीद वाली फर्मों और सामानों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं. लगभग तीन करोड़ रुपये से अधिक के ठेके ऐसी फर्मों को दिए गए हैं जो हाल ही में रजिस्टर्ड हुई हैं. यह बताया गया है कि जिन फर्मों से सामान खरीदा गया है, उनमें से किसी ने भी जीएसटी जमा नहीं कराया है.

 

जिन फर्मों को सरकारी स्कूलों के लिए स्पोर्ट्स सामान की खरीद के ठेके दिए गए हैं, उनके नाम पर रजिस्टर्ड व्यक्ति पूर्व विधायक के नौकर और नजदीकी रिश्तेदार हैं. यह बताया गया है कि ये फर्में पूर्व विधायक के परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों द्वारा संचालित की जा रही हैं.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news