Jaipur News: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप तीखे हाेने लगे हैं. जीत का रोडमैप बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जनता जानती है. विराेधी मानसिकता का व्यक्ति जीता तो काम नहीं होंगे. वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पलटवार किया है.
Trending Photos
Jaipur News: मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप तीखे हाेने लगे हैं. जीत का रोडमैप बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जनता जानती है. विराेधी मानसिकता का व्यक्ति जीता तो काम नहीं होंगे. वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पलटवार करते हुए राठौड़ के इस बयान को लोकतंत्र विरोधी मानसिकता वाला बता दिया.
भाजपा में कांग्रेस नेताओं की ज्वॉइनिंग के दौरान सोमवार सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उप चुनाव में जीत का रोडमैप बताते हुए कहा कि तीन बिंदुओं के आधार पर चुनाव जीत रहे हैं. पहला केंद्र सरकार का बजट, केंद्र सरकार के काम, राज्य सरकार का बजट, राज्य सरकार के दस महीने में किया काम. जनता के सामने लेकर जा रहे हैं. हमारी आगामी कार्य योजना को लेकर जा रहे हैं. आम नागरिक सोच रहा है हमारे सम्मान में बढ़ोत्तरी कैसे हो सकती है, उस पार्टी को ताकत देनी चाहिए.
दूसरा केंद्र में बीजेपी की सरकार है, राज्य में भजनलाल सरकार, आम नागरिक विकास चाहता है, एक मानसिकता का व्यक्ति जीतकर जाएगा, वो कमियां मिटाने के लिए अपना योगदान देगा. यह भाव आम नगारिक के मन में है . यदि विरोधी मानसिकता का व्यक्ति जीतकर जाएगा तो वो संकोच करेगा. नेतृत्व से सम्पर्क करे या नहीं, उसका कहा माना जाएगा या नहीं. जनता को चाहिए ऐसे व्यक्ति को वोट दे जो काम करवा सके. काम के नाम पर जनता भाजपा के साथ जुड़ेगी. भाजपा के साथ सातों सीटें जीतेंगे.
भाजपा प्रदेश मदन राठौड़ के बयान के बाद शाम होते होते नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. जूली ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के अध्यक्ष का बयान संविधान को कमजोर करने वाली मानसकिता का है. प्रजा तंत्र है, जनता को जिसको मर्जी उसको चुनती है. अलग अलग विचार धाराओं के लोग चुनाव जीतकर आते हैं . राजस्थान की जनता इनके बहकावे नहीं आने वाली है. इनको चाहिए कि वोट मांगे काम के आधार पर, वोट मांगे शासन काम करने के आधार पर, वोट मांगे जनता की भलाई के आधार पर मांगे. इस सरकार ने ग्यारह महीने में पिछली सरकार की योजनाओं को बंद के अलावा काम ही क्या किया है. संविधान के तहत विपक्ष के काम होंगे. यह कहना संविधान के खिलाफ है कि हमारा राज है हमारे ही काम होंगे, विपक्ष के नहीं . संविधान ने ताकत दी है उसके तहत काम करने होंगे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!