Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर में पतंगबाजी के दौरान दो समुदाय के युवकों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद यहां तनावपूर्ण स्थिति हो गई. घटना में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर शहर के घाटी मोहल्ले में पतंगबाजी के दौरान दो समुदाय के युवकों के बीच झड़प की घटना में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, रातभर पुलिस घाटी, फौज का बडला मोहल्ले में तैनात रही. पुराने शहर में तनावपूर्ण हालात सामान्य हो गए हैं. आज सुबह बाजार भी खुल गए.
मकर संक्रांति पर कल मंगलवार को शहर के फौज का बडला और घाटी मोहल्ले में पतंगबाजी के दौरान डीजे बजाने की बात को लेकर दो समुदाय के युवकों के बीच विवाद हो गया. दोनों समुदाय के युवक आमने-सामने हो गए और फिर मारपीट हो गईं. इससे पुराने शहर ने तनाव की स्थिति बन गई. दोनों पक्षों के लोग इकट्ठे हो गए.
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि घटना के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों पक्षों के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, कोतवाली, सदर के अलावा पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस की टीमों को शहर के माणक चौक, फौज का बडला, घाटी मोहल्ले में तैनात कर दिया गया. रातभर पुलिस पुत्र क्षेत्र में गश्त करती रही.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शहर में कानून व्यस्था को लेकर मॉनिटरिंग करते रहे. वहीं, आज बुधवार को माहौल सामान्य हो गया. सुबह के समय पुराने शहर में दुकानें खुल गई. लोग घरों से बाहर निकले और भीड़ भाड़ नजर आई लेकिन एहतियात के तौर पर कॉलोनी में पुलिस जाब्ता तैनात है, जो हर जगह निगरानी कर रही है.
दोनों पक्षों के 9 आरोपी गिरफ्तार
थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि हुड़दंग मचाने वाले इमरान पुत्र इस्तियाक अहमद निवासी चमनपुरा, शाहब पुत्र साजिद कुरैशी, खुर्शीद पुत्र शुजाउद्दीन कुरैशी, मोहम्मद अयान पुत्र खुर्शीद ओर वजीम पुत्र मकबूल हुसैन कुरैशी निवासी हाजीपुरा घाटी को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरे पक्ष से कृष्ण पुत्र देवीसिंह गहलोत निवासी मालीवाड़ा, अमन पुत्र चंद्रेश राठौड़ निवासी बांसडवाड़ा, अभी पुत्र राकेश राठौड़ निवासी मोहला घाटी और मनीष पुत्र विजयपाल खाट निवासी मालीवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है.