डूंगरपुर: पड़ोसी से झगड़े के बाद युवक ने पहले खुद को किया कमरे में बंद फिर फांसी लगाकर दी जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1489491

डूंगरपुर: पड़ोसी से झगड़े के बाद युवक ने पहले खुद को किया कमरे में बंद फिर फांसी लगाकर दी जान

Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानान्तर्गत डूंगरपुर शहर की पातेला बस्ती में एक युवक ने अपने की घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पड़ोसी से झगड़े के बाद जब पुलिस बुलाने की धमकी दी तो युवक ने डर से खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली.

डूंगरपुर: पड़ोसी से झगड़े के बाद युवक ने पहले खुद को किया कमरे में बंद फिर फांसी लगाकर दी जान

Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानान्तर्गत डूंगरपुर शहर की पातेला बस्ती में एक युवक ने अपने की घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पड़ोसी से झगड़े के बाद जब पुलिस बुलाने की धमकी दी तो युवक ने डर से खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. पुलिस और लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के सीआई सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि शहर के पातेला बस्ती में घटना हुई है. 

भाई प्रकाश मेहतर ने बताया कि कल शुक्रवार रात के समय उसके छोटे भाई 35 वर्षीय रवि पुत्र केशवलाल मेहतर और मां के बीच किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई. गुस्से में आकर रवि ने एक पत्थर उठाकर फेंककर मारा और ये पत्थर पड़ोसी बाबूलाल गारू के घर लगा, जिससे खिड़की का कांच फूट गया. इससे बाबूलाल गारू और उनके परिवार के लोग लड़ाई-झगड़ा करने लगे. बाबूलाल गारू ने पुलिस बुलाने की धमकी दी और इससे रवि डर गया और खुद को घर के कमरे में बंद कर दिया. 

करीब आधे घंटे बाद कोतवाली पुलिस की टीम भी पहुंची और रवि के बारे में पूछताछ करने लगी. इस पर भाई प्रकाश ने कमरे में होने की बात कही और परिवार के लोगों ने जब दरवाजा खटखटाया तो कमरे से न तो रवि की कोई आवाज आई और न ही कोई हलचल सुनाई दी. इस पर पुलिस और परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर जाकर देखा तो रवि पंखे से दुपट्टे का फंदा लगाकर फांसी से लटका था, इससे उसकी मौत हो गई थी. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे होने पर वसुंधरा राजे ने दी '0' मार्किंग, कहा- झगड़ों से फुर्सत नहीं

पुलिस और परिवार के लोगों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया. कोतवाली पुलिस ने आज शनिवार को मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Reporter: Akhilesh Sharma

खबरें और भी हैं...

अशुभ होता है किचन के नल से पानी का टपकना, घरवालों पर टूट पड़ती हैं ये मुसीबतें!

प्रतापगढ़ में नशे में टल्ली कार चालक ने मचाई दहशत, रौंद डाले सड़क किनारे चल रहे कई राहगीर

Horoscope 17 December: अपनों से सतर्क रहें मिथुन, सिंह और मीन राशि के लोग, मकर करेंगे रोमांस, जानें राशिफल

Trending news