धौलपुर: संभागीय आयुक्त ने महंगाई राहत शिविरों का किया निरीक्षण,वितरित किए गारंटी कार्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1682427

धौलपुर: संभागीय आयुक्त ने महंगाई राहत शिविरों का किया निरीक्षण,वितरित किए गारंटी कार्ड

धौलपुर न्यूज: संभागीय आयुक्त ने महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया. इस दौरान शिविर में मौजूद लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरीत किए गए. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

धौलपुर: संभागीय आयुक्त ने महंगाई राहत शिविरों का किया निरीक्षण,वितरित किए गारंटी कार्ड

Dholpur: धौलपुर के सरमथुरा में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने शुक्रवार को उपखंड के अस्पताल परिसर तहसील परिसर, पंचायत समिति परिसर एवं गढ़ाखो गांव में महंगाई राहत शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण किया. जहां पर शिविर में लगी सभी विभागों की स्टॉल का निरीक्षण कर वर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी हासिल की. संभागीय आयुक्त ने शिविर में मौजूद महिला और पुरुषों से वार्ता कर महंगाई राहत कैंप का जायजा लिया.

शिविर में मौजूद लोगों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित महंगाई राहत कैंप की जमकर सराहना करते हुए शिविर को आमजन के लिए बड़ी राहत देने वाला बताया. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश में आमजन को राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ प्रशासन गांव के संग अभियान भी जारी है. 

महंगाई राहत कैंप में आमजन का पूरी तरह से फोकस है. इसके साथ प्रशासन गांव के संग अभियान में सभी विभागों को सम्मिलित किए गए. लेकिन प्रशासन संग अभियान के बारे में अभी गंभीरता नहीं है. जिसके लिए प्रशासनिक अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप में सभी पात्र लोगों को लाभ दिया जाएगा. राजस्थान प्रदेश में 30 जून तक महंगाई राहत कैंप लगातार जारी रहेंगे.

पात्र व्यक्ति किसी भी कैंप में पंजीयन करा सकता है. समाज के लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप का लाभ जरूर उठाएं. संभागीय आयुक्त को गडाखो गांव वार्ड नंबर 6 की ग्रामीणों ने गांव में गंदगी एवं पानी की समस्या से अवगत कराया. जिस पर संभागीय आयुक्त ने मौके पर मौजूद एसडीओ को ग्रामीणों की समस्या तुरंत प्रभाव से निपटाने के निर्देश दिए. प्रशासन गांवों के संग शिविर में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा  ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने पर एसडीओ मनीष कुमार जाटव को जेईएन के खिलाफ चार्जशीट देने के भी निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसडीएम मनीष कुमार जाटव , अधिशासी अधिकारी दीपक गोयल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- 

6 महीने की है बात, राजस्थान में फिर से 2003 और 2013 जैसे होंगे हालात: वसुंधरा राजे

इस दिन आ रहा है RBSE 8वीं का रिजल्ट, फिर जारी होगा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट Biggest Updates

Trending news