बसेड़ी के कन्या स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1542834

बसेड़ी के कन्या स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का आयोजन

 बसेड़ी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मायाराम शर्मा द्वारा की गई.

बसेड़ी के कन्या स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का आयोजन

धौलपुर: बसेड़ी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मायाराम शर्मा द्वारा की गई. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां देकर वार्षिकोत्सव को खुशनुमा बना दिया. इस अवसर पर संस्था प्रधान संजीव कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में सहयोग देने वाले भामाशाहों एव उपस्थित अतिथियों का माला व स्वाफ़ा पहनाकर सम्मानित किया गया.

भूमि स्वीकृति कर पट्टा जारी करने का आश्वासन

विद्यालय में उपस्थित अतिथियों को प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय परिसर में भवन की कमी से अवगत कराया और कस्बे के बीच खाली पड़ी पुरानी तहसील परिसर में विद्यालय के लिए भूमि आवंटन कराने की बात रखी, जिस पर उपस्थित सभी अतिथियों ने कहा कि इसके लिए सर्वसमाज द्वारा भूमि आवंटन के लिए उच्चाधिकारियों व विधायक से मिलकर ज्ञापन दिया गया है. इसके लिए प्रशासन द्वारा जल्द ही भूमि स्वीकृति कर पट्टा जारी करने का आश्वासन दिया गया है.

प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

इस दौरान भामशाह बरई सरपंच शेरसिह द्वारा विद्यालय प्रांगण का फर्श कराने की घोषणा की गई, विद्यालय विकास के लिए विनोद सिंह द्वारा 5100 रूपये व अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा भी नगद राशि दी गई. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रतिभाओं को मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय की मंजू खटीक को श्रेष्ठ कार्य के लिए तथा कमल सिंह मीणा को सराहनीय सेवा हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान भामाशाह एवं अतिथियों के द्वारा विद्यालय प्रशासन को आश्वस्त किया कि विद्यालय के विकास में कभी कोई कमी नहीं आने दी जायेगी. इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एव भामाशाह मौजूद रहे.

Trending news