Trending Photos
Dausa Crime News: महवा अनाज मंडी में चोरों ने एक ही रात में सात दुकानों के ताले तोड़ दिए. जब सुबह व्यापारी अपनी दुकानों पर पहुंचे, तो उन्हें चोरी का पता चला. व्यापारियों के अनुसार, लाखों की चोरी हुई है, जिससे वे काफी आक्रोशित हैं. पुलिस ने मौके पर जाकर मंडी के सीसीटीवी कैमरों की जांच की और पाया कि तीन युवक मंडी में घुसे थे. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है. इस बीच, विधायक राजेंद्र मीणा भी मंडी पहुंचे और पीड़ित व्यापारियों से चोरी की जानकारी ली. उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा किया जाए.
दौसा के महवा में स्थित अनाज मंडी में बीती रात चोरों ने धमा चौकड़ी मचाते हुए सात दुकानों के ताले तोड़े जहां से लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया जब पीड़ित व्यापारियों को चोरी की घटना का सुबह पता चला तो वह भी हक्के बक्के रह गए. तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी व्यापारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का मौका मुआयना किया, तो वही विधायक राजेंद्र मीणा भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित व्यापारियों से चोरी की घटना की जानकारी ली.
व्यापारियों की माने तो करीब दस लाख रुपए की चोरों ने चोरी की वही विधायक ने पुलिस को जल्द सभी चोरियों के खुलासे के निर्देश दिए वहीं मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन युवक दिखाई दे रहे हैं जिसके आधार पर अब पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है एक साथ सात दुकानों में चोरी होने से व्यापारियों में भी आक्रोश बना हुआ है लेकिन विधायक ने उन्हें भरोसा दिया की वारदात का जल्द खुलासा होगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!