Rajasthan News: एक क्लिक में जानिए,किन 9 जिलों और 3 संभागों को भजनलाल सरकार ने किया रद्द
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2578777

Rajasthan News: एक क्लिक में जानिए,किन 9 जिलों और 3 संभागों को भजनलाल सरकार ने किया रद्द

Rajasthan News: एक क्लिक में जानिए,किन 9 जिलों और 3 संभागों को भजनलाल सरकार ने रद्द किया और इसके बाद राजस्थान में अब कुल जिलों की संख्या कितनी रह गई है?

Bhajan Lal Sharma

9 Districts and 3 Divisions Abolished in Rajasthan: राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार द्वारा 9 नए जिलों और 3 संभागों को रद्द करने के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी बात रखी. आपको बताते हैं कि किन 9 जिलों और 3 संभागों को रद्द करने का फैसला भजनलाल सरकार ने लिया है.

राजस्थान में 9 जिलों और 3 संभागों को रद्द करने का फैसला भजनलाल सरकार ने लिया है. इन 9 जिलों में दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर का नाम शामिल है.

वहीं सीकर, पाली और बांसवाड़ा संभाग को भी रद्द कर दिया गया है. जिसके बाद अब राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 41 हो गई है. वहीं 7 संभाग राजस्थान में हो गए हैं. इन नए जिलों की घोषणा पूर्ण CM अशोक गहलोत ने की थी.

विधानसभा चुनाव के पहले पूर्व CM अशोक गहलोत ने राजस्थान में 17 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा की थी.  9 जिलों के रद्द होने के बाद अब राजस्थान में 8 नए जिलों बालोतरा, व्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, फलौदी और सलूम्बर का नाम शामिल है.

मामले को लेकर पूर्व CMअशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "हमारी सरकार द्वारा बनाए गए नए जिलों में से 9 जिलों को निरस्त करने का भाजपा सरकार का निर्णय अविवेकशीलता एवं केवल राजनीतिक प्रतिशोध का उदाहरण है. 

हमारी सरकार के दौरान जिलों का पुनर्गठन करने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रामलुभाया की अध्यक्षता में 21 मार्च 2022 को समिति बनाई गई थी जिसको दर्जनों जिलों के प्रतिवेदन प्राप्त हुए. इन्हीं प्रतिवेदनों का परीक्षण कर समिति ने अपनी रिपोर्ट दी जिसके आधार पर नए जिले बनाने का निर्णय किया गया."

ये भी पढ़िए

पिंकसिटी 'पावणों' से गुलजार, ट्रैवल ट्रेड के लिए गोल्डन वीक, 25 से 31 दिसंबर तक जयपुर पहुंच सकते हैं 5 लाख से ज्यादा पर्यटक

Rajasthan News: फ्लाइट संचालन में जयपुर एयरपोर्ट का दबदबा! टॉप 10 में शामिल, गोवा और लखनऊ एयरपोर्ट को छोड़ा पीछे

Trending news