Shri Dungargarh: ग्रामीणों का 42वें दिन भी धरना जारी, महापड़ाव को लेकर आज हुई बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1336591

Shri Dungargarh: ग्रामीणों का 42वें दिन भी धरना जारी, महापड़ाव को लेकर आज हुई बैठक

धरने पर बैठे ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन उप तहसील में लखासर हलका जोड़ने से इस क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. छोटे-छोटे काम के लिए किसानों को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. 

Shri Dungargarh: ग्रामीणों का 42वें दिन भी धरना जारी, महापड़ाव को लेकर आज हुई बैठक

Shri Dungargarh: प्रदेश सरकार द्वारा हाल में कि गई नवीन उप तहसीलों की घोषणा के साथ ही ग्रामीण सड़कों पर उतर गए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील परिसीमन सही नहीं किया गया, जिसे दुबारा परिसीमन ग्रामीणों की सहमति से की जाए. 

सूडसर उप तहसील में शामिल किए जाने के विरोध में दिया जा रहा लखासर धरना 42वें दिन भी जारी रहा, तो संघर्ष समिति के बैनर तले दिया जा रहा धरना अपनी मांगों को लेकर अब महापड़ाव की तैयारी में हैं. समिति से जुड़े डूंगर महाविद्यालय पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने बताया कि आज क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि सरपंच, वार्ड पंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्यो के बैठक कर महापड़ाव के लिए घर-घर जनसंपर्क की रणनीति तैयार हुई, जैसे-जैसे दिनों में बढ़ोतरी हो रही है वैसे-वैसे ही ग्रामीणों में रोष भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में आगामी दिनों के भीतर महापड़ाव जिला मुख्यालय और सरकार, शासन, प्रशासन और राज्य सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी जारी है. आगामी दिनों में घर-घर जाकर लोगों को बेतुके फैसले से आमजन को होने वाली परेशानी से बताया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः Karauli: छात्रा को डांटा तो परिजनों ने महिला टीचर को दी कपड़े फाड़ने की धमकी, भागकर बचाई जान

धरने पर बैठे ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन उप तहसील में लखासर हलका जोड़ने से इस क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. छोटे-छोटे काम के लिए किसानों को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी, जबकि श्रीडूंगरगढ़ उनके नजदीक है. साथ आम जन सुविधा पूर्ण जा सकते है, जिससे किसानों आर्थिक और समय की बचत होगी. 

आज धरने पर सरपंच प्रतिनिधि गौर्धन खिलेरी,पंचायत समिति सदस्य नानुराम नैण, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, उत्तम नाथ सिद्ध, सावंत राम , जेठू सिंह, कुनणा राम शर्मा, धन्ने सिंह, खियाराम गोदारा, शिव रत्न शर्मा आदि प्रतिनिधि शामिल हुए. 

Reporter- Tribhuvan Ranga

बीकानेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

कश्मीर की कली महरीन काजी पर खूब फबा ब्लैक कलर, साड़ी में दिखी गजब, फैंस बोले- आसमान से उतरी एक परी

IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार

 

Trending news