Bikaner News: अरे ओ सांभा, कितना जुर्माना… फिल्मी अंदाज में जनता को जागरूक कर रही पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2594561

Bikaner News: अरे ओ सांभा, कितना जुर्माना… फिल्मी अंदाज में जनता को जागरूक कर रही पुलिस

Rajasthan News: पुलिस का एक्शन आपने कई बार देखा होगा, लेकिन आज हम आपको बताएंगे जनता को जागरूक करने का अनोखा तरीका वो भी शोले फिल्म के डायलॉग से. जी हाँ, राजस्थान के बीकानेर में पुलिस ने कुछ ऐसी ही अनोखी पहल की है. जहाँ जनता को यातायात नियम की पालना करवाने के लिए फिल्मी अंदाज में डायलॉग वाले पोस्टर का सहारा लिया है.

 

Bikaner News

Rajasthan News: पुलिस कई बार मजेदार तरीके से लोगों को सावधान करती है. हाल ही में जब दिल्ली में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट हुआ, तो दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर उनके गाने “पैसे पूसे बारे बिल्लो सोचे दुनिया, जट पैदा होया बस छौन वास्ते” की तरह लिखा था, “गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर क्लिक कर पैसे पूसे देकर अपना बैंड न बजवा लेना.” अब ऐसा ही कुछ राजस्थान के बीकानेर की ट्रैफिक पुलिस भी करती नजर आई, जहां ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के लिए ‘शोले’ फिल्म के गब्बर के पोस्टर लगाए.

बीकानेर ट्रैफिक पुलिस ने गब्बर के “अरे ओ सांभा कितने आदमी थे, पांच आदमी थे सरदार” वाले डायलॉग को होर्डिंग्स पर “अरे ओ सांभा कितना जुर्माना रखा है बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर, जी सरकार एक हजार रुपए” लिखा. इसके जरिए पुलिस लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के लिए जागरूक करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने एक यही नहीं, बल्कि इस तरह के कई डायलॉग होर्डिंग्स पर लिखे हैं.

पुलिस अधिकारी नरेश निर्वाण ने बताया कि ‘शोले’ फिल्म के इस डायलॉग का आइडिया एक कार्टून की क्लिप देखकर आया. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि मोबाइल पर फिल्म की कॉमेडी क्लिप देखकर ये आइडिया आया. फिर इस आइडिया के बारे में सभी से बात की गई और शोले के गब्बर और कई तरह के कॉमेडी वाले होर्डिंग्स और बैनर सड़कों पर लगाने का फैसला लिया गया. जैसे, “दो पल जिंदगी के थोड़ा ठहरें कहें पहले आप” “इधर तू चिपका, उधर मैं लपका”, “मत करो इतनी मस्ती जिंदगी नहीं है सस्ती”

इस तरह के कई होर्डिंग लगाए गए हैं. बीकानेर में 275 होर्डिंग लगाए गए हैं और 8 अलग-अलग जगहों पर नो एंट्री के बोर्ड हैं. पुलिस के कॉमेडी होर्डिंग्स वाले फैसले का असर भी लोगों पर पड़ रहा है. लोगों के दिमाग में वह डायलॉग बैठ रहे हैं और लोग यातायात के नियमों का पालन कर रहे हैं. ये होर्डिंग्स लोगों को सावधान कर रहे हैं. पुलिस की इस पहल की सराहना हो रही है जनता द्वारा ऐसी पहल ने चर्चा भी बटोर रही है, तो वही साथ ही जागरूक भी करती नजर आती है. ऐसे में पुलिस की इस पहल की तारीफ बनती है.

ये भी पढ़ें-  शादी के लिए बनवाया नया मकान, बारात की जगह निकला जनाजा

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news