Barmer News: 5 लाख की अफीम के साथ नाबालिग गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2501496

Barmer News: 5 लाख की अफीम के साथ नाबालिग गिरफ्तार

Barmer News: बालोतरा जिले के पचपदरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 किलो से अधिक अफीम बरामद कर एक किशोर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 1.23 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है. 

Barmer News: 5 लाख की अफीम के साथ नाबालिग गिरफ्तार
Barmer News: बालोतरा जिले के पचपदरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 किलो से अधिक अफीम बरामद कर एक किशोर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 1.23 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है. साथ ही अवैध अफीम का परिवहन करने वाली मोटरसाइकिल और एक किशोर को हिरासत में लिया गया है.
 
पुलिस अधीक्षक कुदंन कवरिया ने बताया कि 4 नवंबर 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल नंबर RJ 39 SL 1036 पर अवैध अफीम का दूध लेकर बाड़मेर की ओर सप्लाई करने जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पचपदरा थाना प्रभारी ने एनएच-25 पर नाकाबंदी की और उस मोटरसाइकिल को रोक कर तलाशी ली. 
 
तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति के पास 1.23 किलोग्राम अफीम का दूध मिला, जो बिना किसी वैध लाइसेंस या परमिट के परिवहन किया जा रहा था. मामले में किशोर को हिरासत में लिया गया और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया. वहीं अफीम की बरामदगी के बाद किशोर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 
पुलिस किशोर न्याय बोर्ड के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के व्यापार के संबंध में पुछताछ कर रही है. जांच के दौरान पता चला कि यह तस्करी का संचालन जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद विचाराधीन बंदी घेवरराम पुत्र अर्जुनराम निवासी डोलीकलां, थाना कल्याणपुर, द्वारा किया जा रहा था.
 
इस सूचना पर जोधपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक के निर्देशानुसार जोधपुर सेंट्रल जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें घेवरराम के पास से जले हुए मोबाइल के अवशेष और एक अन्य मोबाइल बरामद किया गया. इस संबंध में जोधपुर के रातानाड़ा थाने में अलग से मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है. बालोतरा पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है.

Trending news