बारां में झमाझम बरस रही बदरा, नाला उफना पर, तेज बहाव में बह गया युवक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1287548

बारां में झमाझम बरस रही बदरा, नाला उफना पर, तेज बहाव में बह गया युवक

सारथल सहित क्षेत्र में बुधवार 5 बजे शुरू से हुई तेज बारिश से कस्बे में बीच बरसाती नाला उफान पर आ गया. इसे पार करते समय तेज हुए बहाव में एक युवक बह गया. 

बारां में झमाझम बरस रही बदरा,  नाला उफना पर, तेज बहाव में बह गया युवक

Chhabra: बारां के सारथल सहित क्षेत्र में बुधवार 5 बजे शुरू से हुई तेज बारिश से कस्बे में बीच बरसाती नाला उफान पर आ गया. इसे पार करते समय तेज हुए बहाव में एक युवक बह गया, जिसका देर शाम तक सुराग नहीं लगा. 

मौके पर पहुंची सारथल पुलिस पुलिया पर तेज बहाव होने के कारण कारण बेबस खड़ी रही. कस्बे के मेला मैदान स्थित हलवाई की गुमटी लगाने वाले मदन प्रजापति का 23 वर्षीय बेटा शिवराज दुकान से घर लौट रहा था. इस दौरान कस्बे के बीच स्थित काल भैरूजी की पुलिया पर अचानक पानी का बहाव आने से युवक बह गया. 

मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि एक युवक के बहने की सूचना मिली है. ग्रामीणों और पुलिस जवानों के साथ बरसाती नाले के आसपास सर्चिंग जारी है. घटना की जानकारी, उच्च अधिकारियों को दे दी है. बारां से एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है. 

सारथल कस्बे को कस्बे से जोड़ने के लिए बरसाती नाले पर स्टेट समय की बिना रैलिंग नाम मात्र की पुलियाएं बनी हुई है, जिसमे गढ़ वाली पुलिया और काल भैंरूजी की पुलिया है, जहां से रोजमर्रा में कस्बे के नागरिक और स्कूल के बच्चे बड़ी संख्या से इस असुरक्षित पुलिया वाले मार्ग से गुजरते हैं. इन पुलियाओं का समय रहते रखरखाव और रैलिंग होती तो युवक बच जाता. 

यह भी पढ़ेंः सिवाना में हर 10 मिनट बाद लगता है जाम, आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी से हो सकता है हादसा

पिछले सालों में हुई घटनाओं में अब तक दो सवारी जीप बहने और पैदल गुजरते समय 6 से ज्यादा लोग बह चुके हैं. प्रशासन ने ना तो इन पुलियाओं की मरम्मत कराई और ना ही सुरक्षा रैलिंग लगाई है. 

Reporter- Ram Mehta 

बारां की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

एक मजाक ने बिगाड़ दिया सब कुछ, दुखद अंत के साथ खत्म हो गई मूमल-महेंद्र की लव स्टोरी

महरीन काजी के हथेली सज गई अतहर के नाम की मेहंदी, फैंस हुए भाभी जी की स्माइल पर फिदा

 

Trending news