सतीश पूनिया ने कहा कि पुराने कहावत के जरिए सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि जिससे जो मांगे वो दे दे, अशोक गहलोत जी की दुर्दशा भी लगभग ऐसी ही है ,500 रुपए में सिलेंडर की सियासी बातें और 100 यूनिट बिजली फ्री की बातें कहते हैं लेकिन 100 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा के 90 दिन बाद भी कारगर तरीके से लागू नहीं हुई है.
Trending Photos
Satish Poonia in Banswara: राजस्थान विधानसभा के उप नेता डॉक्टर सतीश पुनिया अपने एक दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा पहुंचे. शहर के उदयपुर मार्ग पर स्थित भाजपा कार्यालय में पुनिया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. पत्रकार वार्ता में पुनिया ने कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला किया और कहा कि प्रदेश में बिजली और पानी की समस्या से आमजन परेशान हैं पर सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. इतना ही नहीं सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी बड़ा बयान दिया.
पूनिया ने कहा कि पुराने जमाने की कहावत का एक किस्सा सुनते थे जिससे जो मांगे वो दे दे, अशोक गहलोत जी की दुर्दशा भी लगभग ऐसी ही है ,500 रुपए में सिलेंडर की सियासी बातें और 100 यूनिट बिजली फ्री की बातें कहते हैं लेकिन हाथ कंगन को आरसी क्या. 100 यूनिट बिजली अभी तक घोषणा के 90 दिन बाद भी कारगर तरीके से लागू नहीं हुई है, जिससे आमजन परेशान है.
यह प्रेस वार्ता बिजली और पानी को लेकर की गई है सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री की बातें तो कर दी पर उसमें सर चार्ज अधिक बढ़ा दिया और लोगों को अब तक 100 यूनिट बिजली फ्री भी नहीं मिल रही है और बिजली कटौती भी हो रही है जिससे आमजन और किसान परेशान हैं. वही बात पानी की करें तो कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर पानी की अभी भी किल्लत है पर सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें- मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- आने वाले चुनाव में भाजपा का झूठ, फरेब और धोखा नहीं चलेगा
इस भीषण गर्मी में बिजली और पानी की समस्या से आमजन परेशान हो रहा है. कांग्रेस पर पुनिया ने कहा की आज भी देश में अनेक हिस्से उनसे मुक्त है. 400 का बहुमत लाने वाली पार्टी आज लोकसभा में मुख्य विपक्षी दल का दर्जा भी प्राप्त नहीं कर सकी, इसलिए में मुक्त की बात तो नहीं करता लेकिन वैचारिक रूप से और व्यावहारिक रूप से भारत के जनमानस ने कांग्रेस को नकार दिया है. कभी कभी उनको कुछ प्राण वायु मिल जाती है कुछ प्रदेशों से. मुझे नहीं लगता की कांग्रेस पार्टी बीजेपी के लिए लंबे समय किए चुनौती है.