Alwar News: शादी के लिए बनवाया नया मकान, बारात की जगह निकला जनाजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2594126

Alwar News: शादी के लिए बनवाया नया मकान, बारात की जगह निकला जनाजा

Rajasthan News: राजस्थान के बहरोड़ में रहने वाला अनूप सर्दियों की छुट्टी के लिए घर आया था. सोमवार को वह वापस लौट रहा था. इस दौरान हरियाणा के रेवाड़ी में बाइक सवार अनूप को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Alwar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: राजस्थान के बहरोड़ में रहने वाले अनूप यादव की 2 फरवरी शादी होने वाली थी. घर में सब शादी की तैयारियों में व्यस्त थे. सर्दियों छुट्टियों में अनूप घर आया था. शादी के लिए उसने अपने पुराने घर को तुड़वाकर नए तरीके से बनवाया. वहीं, कुछ दिन पहले बैंड बाजा, घोडी, टेंट आदि की बुकिंग कराई. मंगलवार को काम पर वापस लौटना था. ऐसे में वह सोमवार शाम को ही घर से निकल गया, लेकिन यह दिन अनूप के लिए काल बनकर आया.

रेवाड़ी के बावल थाना इलाके में हुआ हादसा
हरियाणा में रेवाड़ी के बावल थाना इलाके में 6 जनवरी, सोमवार को बाइक सवार अनूप को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद घर में मातम छा गया. मां को भरोसा ही नहीं हो पा रहा था कि अब उसका लाडला इस दुनिया में नहीं है. रोती-बिलखती हुई अनूप की मां बस यही कह रही थी कि उसे पाला पोसा, छोटे से इतना बड़ा किया और वो दो ही मिनट में चला गया.

शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो गई थी, लेकिन...
बड़े भाई अनिल यादव (40) ने बताया कि अनूप की एक साल के पहले ही सरकारी नौकरी लगी थी. वह टीचर था और 27 दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी. शादी की पूरी तैयारी हो गई थी. 4-5 दिन पहले ही घोड़ी, बैंड-बाजा, टेंट की बुकिंग की थी. दुल्हन के लिए गहने और जोड़ा सब बनवाए थे. अनूप की शेरवानी भी बनकर तैयार है, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. सोमवार को सड़क हादसे में अनूप की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- पुलिस खुद नहीं है सुरक्षित ! खड़े-खड़े SI के साथ हुआ बड़ा कांड, जानकर रह जाएंगे दंग

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news