अलवर: महंगाई राहत शिविर का हाल, अधिकारी ऐसे गायब हुए जैसे खेल दिखाने के बाद मदारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1735220

अलवर: महंगाई राहत शिविर का हाल, अधिकारी ऐसे गायब हुए जैसे खेल दिखाने के बाद मदारी

बानसूर के श्यामपुरा गांव में ऐसा ही एक मामाला सामने आया है. बानसूर की ग्राम पंचायत श्यामपुरा में महंगाई राहत शिविर का आयोजन हुआ. राहत कैंप सुबह 9 बजे से शुरू हुआ लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचने पर स्थानीय सरपंच विक्रम यादव ने नाराजगी जताई.

अलवर: महंगाई राहत शिविर का हाल, अधिकारी ऐसे गायब हुए जैसे खेल दिखाने के बाद मदारी

Alwar News: महंगाई राहत शिविर से अधिकारी वैसे गायब हुए जैसे खेल दिखाने के बाद मदारी. बानसूर के श्यामपुरा गांव में ऐसा ही एक मामाला सामने आया है. बानसूर की ग्राम पंचायत श्यामपुरा में महंगाई राहत शिविर का आयोजन हुआ. राहत कैंप सुबह 9 बजे से शुरू हुआ लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचने पर स्थानीय सरपंच विक्रम यादव ने नाराजगी जताई.

महंगाई राहत शिविर से अधिकारी नदारद 

दोपहर 1 बजे के करीबन बानसूर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी पहुंचे राहत कैंप में जब तक भीषण गर्मी को देखते हुए लाभार्थी 12 बजे वापस बैरंग लौटे. जबकि राज्य सरकार के आदेश है कि महंगाई राहत शिविर में 23 विभागों के अधिकारी कर्मचारी कैंप के सही समय पर पहुंचे और सांय 6 बजे तक वहीं रहेंगे.

सरपंच ने जताई नाराजगी 

प्रशासन गांवों के संग शिविर में 1 दर्जन से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी शिविर में नदारद रहने पर सरपंच ने नाराजगी जताई और कहा सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर का आयोजन को आमजन को फायदा नहीं मिले तो फिर ऐसे शिविर का क्या फायदा.

अधिकारी राहुल सैनी ने कहा- ऐसा मेरे संज्ञान में नहीं है

वही इस मामले को लेकर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने बताया कि ऐसा मेरे संज्ञान में नहीं है और ज्यादातर अधिकारी कर्मचारी मौजूद हैं. तहसीलदार को आवश्यक कार्य होने पर दूसरे काम से चले गए .जबकि बीसीएमओ भी नहीं पहुंचने पर भी उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्य हो जाने पर नहीं पहुंचे. और बाकी सभी अधिकारी कर्मचारी कैंप में मौजूद थे. नियमानुसार सभी का कार्य मौके पर किया गया. महंगाई राहत शिविर में लाभार्थियों को गारंटी कार्ड दिए गए.

Trending news