Alwar News: अलवर के वैशाली नगर थाना अंतर्गत स्थानीय मुल्तान नगर दिवाकरी में एक शख्स की मौत हो गई, जिसके बीते साल जुड़वा बच्चे हुए थे. उनकी शादी को 28 साल हो चुके हैं.
Trending Photos
Alwar News: राजस्थान के अलवर के वैशाली नगर थाना अंतर्गत स्थानीय मुल्तान नगर दिवाकरी में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, पहाड़ी थाना क्षेत्र के बडोली गांव निवासी श्याम सिंह पुत्र रामफल सिंह राजपूत पिछले 7 सालों से अलवर में निवास करता था. बीती रात श्याम सिंह अपने तीन साथियों के साथ शराब पी रहा था. उसके बाद वह घर आ गया .अचानक सुबह तबीयत खराब होने पर सामान्य चिकित्सालय भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं, परिजनों का आरोप है कि 2 दिन पूर्व उसकी अपने पड़ोसियों के साथ मारपीट हुई थी. जिसको लेकर उसने अपने भाई को दिल्ली फोन किया था. इसके बाद भाई कल दिल्ली से चला और अलवर पहुंचा तो अस्पताल पहुंचने पर उसे घटना की जानकारी लगी.
मृतक के भाई का कहना है कि शादी के 28 साल तक उसे कोई बच्चा नहीं हुआ. वहीं, 1 साल पहले ही दो जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है. उन्हें शक है कि पड़ोसी जिन लोगों के साथ शराब पी थी. उनके द्वारा ही उसके साथ मारपीट की गई थी, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. फिलहाल परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
पढ़िए राजस्थान की एक और खबर
Alwar News: चोरियों का सिलसिला जारी, जिला अस्पताल में बीती रात 9 एसी की तारें व पाइपें हुई चोरी
Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में चोरियों का सिलसिला जारी है. अब चोरों ने जिला अस्पताल को अपना निशाना बनाया है. हालांकि जिला अस्पताल में पहले भी 20 पंखे चोरी हो चुके है. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है. अस्पताल से चोर बीती रात करीब 9 एयर कंडीशन की पाइपें व तारें चोरी करके ले गए.
इस संबंध में जब ऑब्जर्वेशन वार्ड इंचार्ज अजय कुमार सोनी से बातचीत तो उन्होंने बताया कि रात को ड्यूटी पर नर्सिंग ऑफिसर सतवीर ने बताया कि रात करीब 2.30 बजे के समीप स्टाफ के साथ बैठे हुए थे.
तभी अचानक से छत से आरी चलने की आवाज आई. जब स्टाफ के साथ छत पर देखने के लिए पहुंचे तो छत का गेट अंदर से बंद था. जिसके बाद स्टाफ के साथ बाहर से देखने पहुंचे तो छत पर एक अज्ञात चोरी एसी के कॉपर वायर को काट रहा था.
जब स्टाफ ने चोर को आवाज लगाई तो वह जिला अस्पताल के पिछले गेट की दीवार कूद कर भागने में सफल हो गया. हालांकि स्टाफ ने अस्पताल मे चौकी पुलिसकर्मी को पूरी घटना बताई. जिसके बाद छत पर जाकर देखा तो 9 ऐसी के वायर कट चुके थे.
मौके पर आवाज आने के बाद बाकी लगे 06 एसी के वायर बच गए. बता दें ऊपर वायर कटे उनमें 05 ऑब्जर्वेशन ,02 ट्रोमा ,01 MOT, 01 न्यू ट्रोमा इमरजेंसी का था. अभी ऑब्जर्वेशन इंचार्ज ने सम्बंधित स्टाफ को सूचना दे दी है. कल सोमवार सुबह बाकी इंचार्ज के साथ मिलकर कोतवाली थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
अगर बीते कुछ महीनों की बात करे तो अस्पताल में चोरी की यह तीसरी घटना है. इसके अलावा अस्पताल में पंखे चोरी ,मोबाईल चोरी ,सहित मोटरसाइकिल चोरी जैसी घटनाएं हो चुकी है. अब अस्पताल प्रसासन सख्ताई दिखाते हुए. रात को स्पेशल गार्ड को तैनात करेगी. ताकि रात को अस्पताल में किसी प्रकार की कोई चोरी न हो.
हालांकि बात करे अब 2 महीने बात गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में ऑब्जर्वेशन सहित बाकी वार्ड में स्टाफ के साथ-साथ मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी.