Alwar News: आखिर मंत्री जी ने ली सुध... 26 दिन से पैंथर के दहशत में जी रहे लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2576890

Alwar News: आखिर मंत्री जी ने ली सुध... 26 दिन से पैंथर के दहशत में जी रहे लोग

Alwar News: वन मंत्री संजय शर्मा ने देखा लेपर्ड का ठिकाना, कहां पानी पिया, किधर गया, कहां वन्यजीव का शिकार किया. उसके बाद निर्देश दिए. बोले कि जल्दी सरिस्का टीम लेपर्ड को पकड़ लेगी. 

Alwar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: राजस्थान सरकार में वन मंत्री संजय शर्मा ने आज राजऋषि महाविद्यालय में पिछले 26 दिन से परिसर के जंगल मे घूम रहे लेपर्ड के चलते पूरे जंगल का निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने तीन जगह लगे पिंजरों के पास लेपर्ड के पग मार्क और उसके कील को देखा और लेपर्ड ने बीती रात कहां पानी पिया सहित सम्पूर्ण जानकारी ली और सरिस्का टीम को निर्देशित किया.

जिसके बाद मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि राजऋषि महाविद्यालय के परिसर में पैंथर घूम रहा है, लेकिन अभी तक पकड़ में नही आ पाया है. क्योंकि यहां जुली फ़्लोरा जंगल होने की वजह से वन विभाग ठीक से अंदर नहीं पहुंच पा रही है. लेकिन उसके बाद भी वन विभाग के अधिकारी लगातार प्रयास में जुटे हुए है. जिसके लिए वन विभाग ने 3 पिंजरे और ट्रेप कैमरे लगा रखे है और उस पर निगरानी रखी जा रही है. लेपर्ड काफी बार पिंजरे के पास तो आया, लेकिन अंदर नहीं घुसा. जिसकी वजह से भी वह पकड़ से दूर है. लेकिन वहीं वन विभाग ने जंगल में जब घूम कर देखा, तो लेपर्ड ने काफी शिकार भी कर रखे है. 

मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि अभी कॉलेज बिर्डिंग के पीछे वाले पिंजरे के पास नीलगाय का कील भी मिला है, जहां मैंने मौके पर पहुंचकर सभी जानकारी ली और देखा भी बीती रात को भी लेपर्ड तीनो पिंजरों के पास आया था. वही हनुमान मंदिर के पास लेपर्ड ने पानी भी पिया था, जिसके बाद वह वापस से जंगल में लौट गया था. क्योंकि यहां लेपर्ड के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन है, जिसकी वजह से वह पिंजरे में नहीं आया है. वहीं, बताया कि लेपर्ड को पकड़ने के बाद पता लगेगा लेपर्ड आखिर यहाँ कितने दिनों से रह रहा है.

ये भी पढ़ें- जोरदार बारिश से भीगा पूरा राजस्थान, जयपुर-जोधपुर से लेकर ठंड से कांप रहा अजमेर 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news