Bansur: बानसूर में सैनी समाज ने CM के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1358397

Bansur: बानसूर में सैनी समाज ने CM के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Bansur: राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर में सैनी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जयपुर में सैनी समाज के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सैनी समाज ने सौंपा ज्ञापन

Bansur: राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर में सैनी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जयपुर में सैनी समाज के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सैनी समाज ने जयपुर रैली के दौरान हुए मुकदमे वापस करवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. 

ज्ञापन में सैनी समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि 15 सितंबर को आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक रूप से पिछड़े सैनी समाज के उत्थान के लिए 11 सूत्री मांग को लेकर जयपुर में एकत्रित हुए थे. इस दौरान पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए समाज के युवाओं को पीटा गया, जिससे करीबन 150 युवक घायल हो गए और 100 युवकों को गिरफ्तार किया गया. 

यह भी पढ़ें - चार शादी, तीन को छोड़ा चौथे पति को हुआ शक तो हो गया ये होश उड़ाने वाला कांड

सैनी समाज ने मुख्यमंत्री से सभी युवकों पर हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग की है. वहीं सैनी समाज के पदाधिकारियों ने सभा के दौरान युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और विश्वविद्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री बाई के नाम से शोधपीठ की स्थापना की जाए. ऐसे एक्ट का सरकार निर्माण करे, जिससे हम पर ऐसे कार्रवाई करने वाले सीधे जेल भेजा जा सके.

गौरतलब है कि 15 सितंबर को सैनी समाज अपनी आरक्षण और 11 सूत्री मांग को लेकर जयपुर कूच के लिए गए हुए थे और विद्याधर नगर में सैनी समाज की बड़ी संख्या में हल्ला बोल रैली का आयोजन किया गया था लेकिन रैली के दौरान शांति पूर्वक हल्ला बोल में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अप्रिय घटना की गई, जिससे कई युवाओं पर लाठी चार्ज हो गया और मुकदमे दर्ज हो गए, जिसका सैनी समाज ने विरोध किया और आज पूरे राजस्थान में सैनी समाज ने सभी मुकदमों को वापस लेने और 11 सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

खबरें और भी हैं...

नहीं रहे ओजस्वी वाणी के रामानंदी संत आचार्य धर्मेंद्र, SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस, 20 दिन से थे भर्ती

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला

Trending news