नहीं थम रही पंजाब कांग्रेस में रार, अब कैप्टन Amarinder Singh नाराज; सोनिया गांधी को दी 'चेतावनी'
Advertisement
trendingNow1943842

नहीं थम रही पंजाब कांग्रेस में रार, अब कैप्टन Amarinder Singh नाराज; सोनिया गांधी को दी 'चेतावनी'

Captain Amarinder Singh Vs Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस आलाकमान की तमाम कोशिशों के बावजूद पंजाब कांग्रेस में मची कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. अब कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) नाराज हैं. 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो).

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में मी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई है. अमिरंदर सिंह ने चिट्ठी लिख कहा है, आलाकमान जबरदस्ती पंजाब सरकार और पंजाब कांग्रेस की राजनीति में दखल दे रहा है और कांग्रेस आलाकमान को पंजाब राज्य को समझना चाहिए. 

  1. आलाकमान की कोशिशों के बावजूद पंजाब कांग्रेस में कलह जारीट
  2. अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नाराज
  3. कैप्टन अमरिंदर सिंह नाराज ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र

अमरिंदर सिंह की सोनिया गंधी को चिट्ठी

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने सोनिया गांधी भेजी चिट्ठी में लिखा है, 'पंजाब के हालात इतने अनुकूल नहीं है और पार्टी में आलाकमान के द्वारा किए जा रहे दखल और फैसलों का नुकसान आने वाले दिनों में पार्टी और सरकार दोनों को ही उठाना पड़ सकता है.' कैप्टन की इसी चिट्ठी की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की ताजपोशी अटक गई है. 

सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाने पर अड़े अमरिंदर

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और उनके समर्थक नेता पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाने के खिलाफ हैं. अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पत्र लिखकर अपील भी की कि सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने से आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की संभावना पर प्रतिकूल प्रभाव होगा. उन्होंने यह पत्र ऐसे समय लिखा है जब ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस आलाकमान सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष और कोई अन्य महत्वपूर्ण भूमिका दे सकता है. इस बीच, सिद्धू ने शुक्रवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की. 

हरीश रावत, कैप्टन को मनाएंगे

वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि पंजाब प्रभारी हरीश रावत अमरिंदर सिंह से शनिवार को मुलाकात कर सकते हैं ताकि उन्हें मनाया जा सके और सुलह के फार्मूले को अंतिम रूप दिया जा सके. उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद के लिए सिद्धू के नाम की चर्चा के बीच शुक्रवार को प्रदेश की आबादी का धार्मिक एवं जागतिगत आंकड़ा पेश करते हुए परोक्ष रूप से इस बात का समर्थन किया कि इस पद की जिम्मेदारी हिंदू समुदाय के किसी नेता को मिलनी चाहिए. पंजाब कांग्रेस के नेता पवन दीवान ने भी कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हिंदू समुदाय के किसी नेता को होना चाहिए. ऐसी चर्चा है कि सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की स्थिति में मंत्री विजय इंदर सिंघला और सांसद संतोख चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर की बज गई 'घंटी', स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी बड़ी चेतावनी

पंजाब कांग्रेस में कैप्टन के खिलाफ मोर्चा

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में खुलकर कलह देखने को मिल रही है. पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पार्टी में कलह को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था. इस समिति ने मुख्यमंत्री समेत पंजाब कांग्रेस के 100 से अधिक नेताओं की राय ली और फिर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी. पिछले दिनों अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. सिद्धू भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news