Presidential Election Vote Counting 2022: देश का नया राष्ट्रपति कौन होगा, यह आज शाम तक क्लियर हो जाएगा. इसके लिए संसद में आज सुबह 11 बजे से काउंटिंग शुरू होगी.
Trending Photos
Presidential Election Vote Counting 2022: देश में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव के लिए गुरुवार सुबह वोटों की गिनती की जाएगी. यह गिनती संसद भवन में सुबह 11 बजे शुरू होगी. इस चुनाव में वोट डालने के लिए बनाए गए इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों के वोटों का कुल वेटेज 10 लाख 98 हजार 882 है. द्रोपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) में से जो भी उम्मीदवार 5 लाख 49 हजार 442 वोट हासिल कर लेगा, वह इस चुनाव में जीत हासिल कर लेगा. नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.
बीजेपी ने दिल्ली में रोडशो की तैयारी की
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव में द्रोपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) की जीत तय मानते हुए बीजेपी ने जोरदार तैयारी की है. काउंटिंग खत्म होने के बाद आज शाम 5.30 बजे दिल्ली के पंत मार्ग से राजपथ तक रोड शो किया जाएगा. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता लीड करेंगे. इस रोड शो में पार्टी के कई सांसद, विधायक और पदाधिकारी भाग लेंगे. इस दौरान भारत माता के जिंदाबाद के नारे भी लगाए जाएंगे.
ओडिशा के पैतृक गांव में शुरू हुआ जश्न
उधर ओडिशा में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से पहले ही जीत का जश्न शुरू हो गया है. मयूरभंज जिले में मुर्मू (Droupadi Murmu) का पैतृक गांव रायरंगपुर है. वहां पर सड़कों पर मुर्मू के नाम के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें उनके नाम से पहले राष्ट्रपति शब्द लिखा हुआ है. वहीं रायरंगपुर के गवर्नमेंट अपर प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और स्टाफ भी बहुत खुश हैं. दरअसल द्रोपदी मुर्मू ने इसी स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की थी. स्कूल स्टाफ का कहना है कि यह उनके लिए बेहद गर्व की बात है कि उनके यहां की एक स्टूडेंट अब देश की राष्ट्रपति बनने जा रही है.
रिटायर्ड टीचर ने जताया मुर्मू पर गर्व
द्रोपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के स्कूल के टीचर रहे रिटायर्ड बिशेस्वर मोहंती (Bisweswar Mohanty) ने कहा, 'मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. वह एक ब्रिलियंट स्टूडेंट थी. मुझे याद है कि एक बारे मैंने सभी बच्चों से पूछा था कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं. इस पर सभी बच्चों ने अलग-अलग बात कही थी लेकिन मुर्मू ने कहा था कि वह बड़ी होकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं. आज द्रोपदी (Droupadi Murmu) ने अपनी बात पूरी कर दी है.'
रिश्तेदारों में भी खुशी की लहर
द्रोपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के नए राष्ट्रपति बनने के संभावनाओं से उनके गांव के लोगों और रिश्तेदारों में भी खुशी की लहर है. उनकी एक रिश्तेदार सरस्वती ने कहा, 'द्रोपदी ने साबित कर दिया है कि महिलाएं सब कुछ कर सकती हैं. उनके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है.' बाकी रिश्तेदार भी ऐसे ही शब्दों के साथ अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. वे मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके स्वागत की तैयारियों में भी जुटे हैं.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)