Mandir-Masjid Debate: सुप्रीम कोर्ट के वकील जे साई दीपक ने कहा कि हम कानूनी रूप से लड़ेंगे और उन सभी जगहों को ध्वस्त कर देंगे, जो हमारे हिंदू मंदिरों को तोड़कर बनाई गई हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर कहा है कि आप तलवार क्यों उठा रहे हैं, अगर आपके पास सबूत हैं तो दिखाएं.
Trending Photos
Mandir-Masjid Debate: भारत में मंदिर और मस्जिद को लेकर विवाद कई दशकों से चल रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह काफी बढ़ गया है. मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद, संभल की जामा मस्जिद, जौनपुर की अटाला मस्जिद, धार की भोजशाला और राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह के मामले कोर्ट में हैं और यह लिस्ट काफी लंबी है. हिंदू संगठनों का दावा है कि इन जगहों पर मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है. इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के वकील जे साई दीपक ने खुलकर बात की है और मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर कहा है कि आप तलवार क्यों उठा रहे हैं, अगर आपके पास सबूत हैं तो दिखाएं.
कितने मस्जिद तोड़कर बनाएंगे मंदिर?
मस्जिद तोड़कर दोबार मंदिर बनाओगे? कितने मंदिर बनाओगे? इस सवाल के जवाब में सुप्रीम कोर्ट के वकील जे साई दीपक कहा, 'जितने हो सके उतने मस्जिदों तो तोड़कर मंदिर बनाएंगे. हम भारत में हर हिंदू मंदिर को वापस लेंगे. हम कानूनी रूप से लड़ेंगे और उन सभी जगहों को ध्वस्त कर देंगे, जो हमारे हिंदू मंदिरों को तोड़कर बनाई गई हैं.'
जे साई दीपक आगे कहा, 'धर्मनिरपेक्ष ढांचे ने न केवल हिंदू संस्थाओं को नष्ट किया, बल्कि देश को अपनी सांस्कृतिक विरासत से भी दूर कर दिया, जिससे एक सांस्कृतिक विभाजन पैदा हुआ जो आज भी कायम है.' मस्जिद के नाम पर हो रहे दंगों पर हिंसा पर साई दीपक ने कहा, 'आप कोर्ट में जवाब दो. आप हमें कोर्ट में गलत साबित करो. सबूत के जवाब में सबूत दो. किसी भी सवूत के जवाब में तलवार क्यों उठ रहे हैं.'
यहां देखें जे साई दीपक का पूरा इंटरव्यू
दीपक ने IIT खड़गपुर से की है पढ़ाई
सुप्रीम कोर्ट के वकील जे साई दीपक ने IIT खड़गपुर से पढ़ाई की है और साल 2009 में वकालत की शुरुआत की थी. दीपक दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं. सबरीमाला मंदिर का केस लड़ चुके हैं और उनकी दलील के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश करने और पूजा करने की इजाजत दी थी.