NCP Candidate's List: NCP की पहली लिस्ट में नवाब और सना नदारद, बारामती में लड़ेंगे अजित पवार; 95% विधायकों को टिकट
Advertisement
trendingNow12484928

NCP Candidate's List: NCP की पहली लिस्ट में नवाब और सना नदारद, बारामती में लड़ेंगे अजित पवार; 95% विधायकों को टिकट

Maharashtra Assembly Elections 2024:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए महायुति में शामिल अजित पवार की एनसीपी ने 38 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. लिस्ट में एनसीपी प्रमुख अजित पवार और छगन भुजबल जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है.

NCP Candidate's List: NCP की पहली लिस्ट में नवाब और सना नदारद, बारामती में लड़ेंगे अजित पवार; 95% विधायकों को टिकट

Maharashtra Election NCP Candidate's List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सत्तारुढ़ महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार गुट ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 38 नाम शामिल हैं. कैंडिडेट लिस्ट के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार खुद पारंपरिक और पारीवारिक बारामती सीट से ताल ठोकेंगे. वहीं, छगन भुजबल को येवला से टिकट दिया गया है.

लिस्ट में नहीं है चर्चित नवाब मलिक और बेटी सना मलिक का नाम 

अजित पवार ने एनसीपी की पहली लिस्ट में अपने 95 फीसदी विधायकों को फिर से टिकट दिया है. वहीं, चर्चित नवाब मलिक और उनकी बेटी सना मलिक का नाम उम्मीदवारों की इस पहली लिस्ट में शामिल नहीं है. जबकि, कागल से हसन मुश्रीफ को टिकट दिया गया है. एनसीपी की लिस्ट के मुताबिक, कोपुरगव से आशुतोष काले, अकोले से किरण लहामटे, बसमत से चंद्रकांत उर्फ राजू नवघरे, चिपलूण से शेखर निकम और मावल से सुनील शेलके को टिकट दिया गया है. जबकि, आंबेगाव से दिलीप वलसे-पाटील, परली से धनंजय मुंडे, दिंडोरी से नरहरी झिरवाल चुनावी मैदान में उतारे गए हैं.

26 मौजूदा विधायकों और कांग्रेस-भाजपा से आए नेताओं को भी टिकट

एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने बुधवार को एनसीपी (एपी) के 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. अजीत पवार के सत्ताधारी खेमे में शामिल होने के समय उनके साथ रहे मंत्रियों सहित 26 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट देने के अलावा, एनसीपी ने मौजूदा विधायक सुलभा खोडके (अमरावती) और हीरामन खोसकर (इगतपुरी) को भी मैदान में उतारा है. दोनों नेता हाल ही में कांग्रेस से आए हैं. 

कांग्रेस के दिग्गज दिवंगत माणिकराव गावित के बेटे भरत गावित को नवापुर से मैदान में उतारा गया है. वहीं, पहले भाजपा में रहे पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले को अर्जुनी-मोरगांव से टिकट दिया गया है. महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को डिंडोरी से मैदान में उतारा गया है.

बारामती सीट पर दूसरी पीढ़ी में पहुंची चाचा-भतीजे के बीच सीधी टक्कर

दिलचस्प बात यह है कि अजीत पवार एनसीपी शरद पवार गुट के अपने भतीजे युगेंद्र पवार के खिलाफ बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस भतीजे से पहले अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से भी राजनीतिक लड़ाई लड़ चुके हैं. बारामती सीट दशकों से शरद पवार का गढ़ रही है. उन्होंने एनसीपी और अपने अधिकांश विधायकों को अजित पवार के हाथों खो दिया था. अजित पवार ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार को हटाने के लिए भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के महायुति गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया था.

लोकसभा चुनाव में बारामती में हार के बाद अजित पवार को परिवार की याद

हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में, अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ बारामती लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था. शरद पवार ने यह लड़ाई आसानी से जीत ली थी. सुप्रिया सुले को 51.85 फीसदी वोट मिले और सुनेत्रा पवार को केवल 40.64 प्रतिशत वोट मिले थे. चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए अजित पवार ने कहा था कि राजनीति को घर में घुसने नहीं देना चाहिए. 

'राजनीति को घर में घुसने नहीं देना चाहिए' कह चुके अजित पवार का यू-टर्न

उन्होंने कहा था, "मैं अपनी सभी बहनों से प्यार करता हूं. राजनीति को घर में घुसने नहीं देना चाहिए. मैंने अपनी बहन के खिलाफ सुनेत्रा को मैदान में उतारकर गलती की. ऐसा नहीं होना चाहिए था. लेकिन संसदीय बोर्ड (एनसीपी) ने फैसला किया. अब मुझे लगता है कि यह गलत था." हालांकि, अब अजित पवार ने एक बार फिर से बारामती सीट पर पारीवारिक चुनावी लड़ाई लड़ने के लिए कदम बढ़ा दिया है.

महायुति गठबंधन में किस पार्टी को कितनी- कितनी सीटें मिलेंगी?

सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारुढ़ महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी 153 से 156 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 78 से 80 और अजित पवार की एनसीपी 53 से 55 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. महायुति गठबंधन में फिलहाल भाजपा अपने 99 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अब तक सिर्फ 45 सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं, अजित पवार की एनसीपी ने 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें - Jharkhand Elections: 4 बार विधानसभा चुनाव, 3 बार राष्ट्रपति शासन... झारखंड में अब तक क्यों किसी को अकेले नहीं मिला बहुमत?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का पूरा कार्यक्रम क्या है?

चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होने वाला है. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना पूरी होने के बाद चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. महाराष्ट्र में गठबंधनों के बदले समीकरणों के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा चुनाव में महायुति दोबारा जीत का दावा कर रही है और लोकसभा चुनाव के नतीजे से जोश में आए विपक्षी दल महाविकास अघाड़ी को उम्मीद है कि वह सत्ता में वापसी कर सकती है. 

ये भी पढ़ें - Jharkhand Elections: 66 कैंडिडेट में अपने ज्यादा या बाहरी? झारखंड में दलबदलुओं को लेकर क्यों बढ़ी भाजपा की टेंशन

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news