Maha Kumbh Security: महाकुंभ में हिंदुओं पर हमले की धमकी दी गई है और इस बार धमकी देने वाले शख्स का नाम नसर पठान है. ये पठान कौन है और इसे सबक सिखाने के लिए योगी फोर्स की तैयारी क्या है. चलिए आपको हमारी EXCLUSIVE रिपोर्ट में बताते हैं...
Trending Photos
Kumbh Mela 2025: साल के सबसे बड़े धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन प्रयागराज महाकुंभ के आरंभ को अब सिर्फ 12 दिन का समय बचा है. इससे पहले महाकुंभ को लेकर लगातार आतंकी धमकियां आ रही हैं. इस बार महाकुंभ में हिंदुओं पर हमले की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले शख्स का नाम नसर पठान है. ये पठान कौन है और इसे सबक सिखाने के लिए योगी फोर्स की तैयारी क्या है. चलिए आपको हमारी EXCLUSIVE रिपोर्ट में बताते हैं...
कौन है धमकी देने वाला नसर पठान?
विश्व भर के करोड़ों सनातनियों की आस्था का प्रतीक प्रयागराज का महाकुंभ अब आतंकी तत्वों का टारगेट बन गया है और इस आतंकी खतरे का सबसे बड़ा सबूत यूपी पुलिस की FIR है. पुलिस FIR में नसर पठान के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट है, जिसपर नसर पठान लिखा है, 'हिंदुओं तुम सबका सिर कलम कर दूंगा... तुम लोगों का कुंभ मेला आ रहा है ना... उसमें देखो कम से कम एक हजार का सिर कलम होगा... ऐसा बड़ा ब्लास्ट होगा.'
ये धमकी जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से दी गई, उसकी यूजर आईडी है नसर कट्टर मियां... इस धमकी के बाद यूपी पुलिस ने फौरन FIR दर्ज की और कुंभ को धमकी देने वाले नसर पठान की धर पकड़ की कार्रवाई शुरु कर दी गई.
पहले भी आ चुकी है महाकुंभ को लेकर धमकी
ये पहली बार नहीं है, जब महाकुंभ को लेकर आतंकी धमकी आई हो. इससे पहले खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भी कुंभ पर टेरर अटैक की धमकी दी थी, जिसके बाद महाकुंभ की सिक्योरिटी लेयर में इजाफा किया गया था. पिछले ही हफ्ते ये भी खबरें आई थीं कि आतंकी भगवा पहनकर या फिर अघोरी के भेष में महाकुंभ में एंट्री कर सकते हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. ऐसी भी आशंका जताई गई थी कि कुंभ के दौरान रेल जिहाद को अंजाम दिया जा सकता है यानी रेलमार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बनाया जा सकता है.
सबक सिखाने के लिए योगी फोर्स की क्या है तैयारी
इसी वजह से योगी सरकार ने TERROR THREAT यानी आतंकी खतरे को लेकर अलग से सुरक्षा इंतजाम किए हैं. ताकि कुंभ में किसी किस्म की आशंकित घुसपैठ को रोका जा सके. महाकुंभ भारतीय और सनातनी संस्कृति का प्रतीक है. यही वजह है कि आतंकी इस आयोजन को निशाना बनाना चाहते हैं, लेकिन योगी आदित्यनाथ भी ठान चुके हैं कि महाकुंभ के आयोजन को आतंक की बुरी नजर नहीं लगने देंगे.
कुंभ पर एक के बाद एक आतंकी धमकियों के बाद योगी आदित्यनाथ ने कुंभ की सुरक्षा में एक और कवच जोड़ा है, जिसे ARTIFICIAL INTELLIGENCE वाला कैमरा कहा जा रहा है. ये कैमरा कैसे काम करेगा और किस तरह चप्पे-चप्पे की जानकारी देगा. आपको बताएगी कुंभ क्षेत्र से DNA की GROUND REPORT.. देखें पूरा वीडियो...
महाकुंभ में 'पठान' की धमकी..एक्शन में योगी!
नये साल पर मस्जिद के आगे क्यों भड़की हिंसा?
संभल टू राजकोट..वक्फ के नाम पर 'खोट'देखिए DNA LIVE @Anant_Tyagii के साथ#DNA #ZeeNews #DNAWithAnantTyagi #MahaKumbh2025 #Politics #Bangladesh https://t.co/P3EpAFOANE
— Zee News (@ZeeNews) January 1, 2025