उल्टी धारा में बहती है भारत की यह इकलौती नदी, जानिए वैज्ञानिक कारण?
Shubham Kumar Tiwari
Jan 31, 2025
नदियों का मायका
भारत के दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश को नदियों का मायका भी कहा जाता है. यहां छोटी बड़ी मिलाकर करीब 207 नदियां बहती हैं.
पश्चिम से पूर्व नदियों का बहाव
वैसे तो भारत की ज्यादातर नदियां पश्चिम दिशा से पूर्व की ओर बहती हैं और बंगाल की खाड़ी में जाकर मिल जाती हैं.
धार्मिक महत्व
लेकिन क्या आपको पता है मध्य प्रदेश से एक ऐसी भी नदी निकलती है, जो विपरीत धारा में बहती है. इस नदी का धार्मिक महत्व भी बहुत ज्यादा है.
पूर्व से पश्चचिम बहाव
मध्य प्रदेश से निकलने वाली यह नदी पूर्व दिशा से पश्चिम की ओर जाते हुए बंगाल की खाड़ी के बजाय अरब सागर के साथ मिल जाती है.
जानिए कौन सी नदी
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी नदी है तो हम आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि भारत की प्रमुख नदियों में से एक नर्मदा नदी है.
सिर्फ नर्मदा ही ऐसी नदी
भारत की तमाम छोटी-बड़ी नदियों में से सिर्फ नर्मदा ही ऐसी नदी है, जो उल्टी दिशा में बहती है.
दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु
गंगा-यमुना की तरह ही नर्मदा नदी भी लाखों लोगों के लिए आस्था का केंद्र है, जहां स्नान-ध्यान के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
कुंवारी
'आकाश की बेटी' भी कहा जाता है. यही नहीं नर्मदा नदी को कुंवारी नदी भी कहा जाता है.
वैज्ञानिक कारण?
वैज्ञानिकों की मानें, तो रिफ्ट वैली को नर्मदा नदी के उल्टे बहने की वजह माना जाता है. सामान्य भाषा में बोले तो नदी के प्रवाह के लिए जो उसका ढलान है वह उल्टी दिशा में है. ढलान के कारण ही इस नदी का प्रवाह उल्टा है.
उद्गम स्थल
नर्मदा नदी का उद्गम स्थल मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक पठार है. नर्मदा नदी को कुछ स्थानों पर रीवा नदी भी कहते हैं.