MP के इस गांव में काले कपड़ों से लोगों को है नफरत, परंपराए नहीं मानने पर हो जाती है मौत

Zee News Desk
Feb 01, 2025

रतलाम का गांव

एमपी के रतलाम जिले का गांव काफी हैरान कर देने वाला है. यहां के रीति - रिवाज भी लोगों के समझ के परे हैं.

विचित्र गांव

जो कोई भी इस गांव के बारे में सुनता है इसे विचित्र ही मानता है, जैसे यह गांव इस दुनियां में हो ही ना.

रीति -रिवाज और परम्पराएं

गांव के रीती -रिवाज, परम्पराएं आज के हाइटेक जमाने से कोसो दूर है. आज भी यह गांव हाइटेक ज़माने के बीच अपनी पहचान बनाए रखा है.

कछालिया गांव

जिस गांव की हम बात कर रहे हैं उसका नाम 'कछालिया गांव' है जो एमपी के रतलाम में स्थित है, जहां की धार्मिक मान्यताएं आपको सोचने पर मजबूर कर देगी.

200 से ज्यादा मकाने

इस गांव में करीब 200 से ज्यादा मकाने हैं और करीब 1400 लोग रहते है. आज के युग में इन लोगों का यहां रहना ही हैरानी की बात है.

गांव के अजीब रीति - रिवाज

इस गांव के घरों की रंगाई-पुताई नहीं होती है, ना ही घर की छत कवेलू से बनी होती है.

यहां का शक्स कोई भी काले रंग का वस्तु भी उपयोग नहीं करता ना ही यहां के लोग पानी छानकर पीते हैं.

गांव का कोई भी दूल्हा मंदिर के सामने से घोड़ी पर चढ़कर नहीं निकल सकता है, ना ही कोई शवयात्रा उस मंदिर के सामने से निकल सकती है.

नियमों के विरूध जाना नहीं होता खतरे से खाली

गांव वालों और मंदिर के पुजारी का कहना है कि यहां जो कोई भी इन नियमों का पालन नहीं करता उसके साथ कोई न कोई अनहोनी होना पक्का है.

VIEW ALL

Read Next Story