आज भी रहस्य है ग्वालियर की आलीशान कोठी का इतिहास

Mahendra Bhargava
Jan 21, 2025

कोठी

ग्वालियर के सबसे पोर्श इलाके की पहाड़ी पर स्थित हरिशंकर पुरम में एक कोठी स्थित है.

आलीशान

कभी सोने की तरह चमकने वाली आलीशान कोठी आज के समय पर खंडहर बनी हुई है.

सिंधिया परिवार

आज इस कोठी को बलवंत भैया की कोठी के नाम से जानते हैं, सिंधिया परिवार से जुड़े थे.

जन्म

बलवंत राव शिंदे का जन्म 1885 में हुआ था, वे सिंधिया राजघराने से संबंध रखते थे.

महल

सीधे राजपरिवार से नहीं होने की वजह से उन्हें राज महल में जगह नहीं मिली थी.

शहर से दूर

सिंधिया परिवार ने बलवंत राव के लिए महल से दूर आलीशान कोठी बनवाई थी.

भटकती रूह

कहा जाता है कि आज भी इस खंडहर कोठी में कोई रूह भटकती रहती है.

अध्यात्म

इतिहासकार बताते हैं कि बलवंत राव ने कोठी एकांत में अध्यात्म के लिए बनवाई थी.

आधुनिक

यह कोठी उस जमाने में शहर के लिए आधुनिकता का प्रतीक थी.

VIEW ALL

Read Next Story